घोटाले में डूबा पैसा तो पत्नी ने छोड़ दिया घर

बेंगलुरु : समाचार ऑनलाईन – बेंगलुरु के आई मोनेटरी एडवाइजरी ज्वैलस नाम से मबैंकफ (आईएमए) घोटाले ने हजारों परिवारों को दर-दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं इसके कारण एक शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई है। यहां 26 साल की महिला अपने होटल व्यवसायी पति से इसलिए अलग हो गई है क्योंकि उसने आईएमए में 25 लाख रुपये निवेश किए थे। उसके पति ने बेंगलुरु सिटी पुलिस की महिला हेल्पलाइन वनिता सहयावनी से पत्नी को घर वापस लाने के लिए संपर्क किया है।

खबर के अनुसार वनिता सहयावनी के वरिष्ठ काउंसलर इकबाल अहमद ने बताया कि 32 साल के एक शख्स ने उनसे पत्नी द्वारा छोड़कर चले जाने के बाद संपर्क किया। पीड़ित का नाम मोहम्मद आमिर है और वह चिकमंगलूरू का निवासी है। वह यहां एक होटल चलाता है और बेंगलुरु में एक घर खरीदना चाहता था। उसने अपनी पत्नी को बताया था कि वह घर खरीदने के लिए जमीन बेच रहा है। उसने अपनी जमीन 25 लाख रुपये में बेची और बेंगलुरु में जगह ढूंढ रहा था।

इस दौरान उसके दोस्त ने उसे आईएमए में पैसा निवेश करने का सुझाव दिया। जिससे कि उसे बहुत अच्छा मुनाफा मिलता। अपने दोस्त पर विश्वास करके आमिर ने पत्नी को बिना बताए आईएमए में पैसा निवेश कर दिया। जब आईएमए घोटाला सामने आया तो आमिर ने निवेश के बारे में पत्नी को बताया। यह जानकर वह स्तब्ध रह गई। उसने पति पर परिवार की आर्थिक संभावनाओं को नष्ट करने का आरोप लगाया। इसके बाद वह चार साल की बेटी को लेकर घर छोड़कर चली गई।

आमिर ने परिवार के सदस्यों के जरिए उसे मनाने की कोशिश की लेकिन उसकी वह असफल रहा। इकबाल ने कहा, आमिर चाहता है कि हम उसकी पत्नी को समझाएं कि जीवन में पैसा ही सब कुछ नहीं होता, रिश्ते ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। हमने उसकी पत्नी को मंगलवार को सेंटर पर मुलाकात करने के लिए बुलाया है। उन्होंने बताया कि घोटाला सामने आने के बाद कई महिला और पुरुष काउंसिलिंग सेंटर से संपर्क कर रहे हैं।

2006 में शुरू किया था बैंक

मंसूर खान ने 2006 में आई मॉनेटरी एडवायजरी नाम से एक इस्लामिक बैंक और हलाला निवेशक कंपनी को शुरू किया था। आईएमए ने 14 से 18 फीसदी प्रति माह के बीच निवेश पर ब्याज देने की बात भी कही थी।
बेंगलुरु के शिवाजी नगर में है ऑफिस

आईएमए का ऑफिस बेंगलुरु के शिवाजी नगर में स्थित है। सोमवार को इस ऑफिस के बाहर हजारों निवेशक जमा हो गए थे। ऑडियो क्लिप पुलिस कमिश्नर के नाम पर रिकॉर्ड की गई है। क्लिप में उसने कहा है कि वह ङ्गभ्रष्ट राजनेताओं और अधिकारियों को रिश्वत दे-देकर थक गयाफ है।

तीन हजार निवेशकों ने दर्ज कराई शिकायत

तीन हजार से अधिक निवेशकों ने खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है। खान ने ऑडियो क्लिप में कहा है कि उसने अपने परिवार को एक गांव में छुपा रखा है लेकिन वो दक्षिण बेंगलुरु में है। मैं 500 करोड़ की संपत्ति का मालिक हूं, इसके अलावा मेरे पास 33 हजार कैरेट के हीरे और सोना भी है। यह सब बेचकर निवेशकों की रकम को लौटाया जा सकता है।