लगातार दूसरे दिन लूटपाट की वारदात से उद्योगनगरी में खौफ

पिम्परी। समाचार आॅनलाईन
अभी तलेगांव में पेट्रोल पंप की कैश लूटने का मामला ताजा ही है कि मंगलवार की दोपहर सवा तीन बजे के करीब डांगे चौक में एक बैंक की कैश लूट लिए जाने की वारदात सामने आई है। शहर के अलग- अलग हिस्सों से जमा किये गए पैसे इंडसइंड बैंक  में जमा करने जाते वक्त यह वारदात हुई। इसमें कैश कलेक्शन एजेंसी की सवा तीन लाख रुपए की नकदी लूट ली गई।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ba18ee65-cbc2-11e8-b0a2-cb467cb031d9′]

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वाकड़ में रेडिएंट नामक एजेंसी है जो इलाके के व्यापारियों और दूसरे संस्थानों से कैश जमा कर बैंक में जमा करने का काम करती है। आज दिन भर में जमा हुई कैश बैंक में जमा करने के लिए एजेंसी का कर्मचारी डांगे चौक से जा रहा था। ब्रिज पर पीछे से आई एक कार ने उसकी दोपहिये का रास्ता रोका। कार में से उतरे दो लोगों ने कर्मचारी को धमकाया और उसके पास से कैश की बैग छीन ली।

[amazon_link asins=’B010M5MORO,B0152XB2Q0′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cbbcebb5-cbc2-11e8-bf39-adb29f43f84b’]
दोनों बदमाशों ने बैग को ब्लेड से फाड़ कर उसमें की कैश निकाल ली और कार में सवार होकर भाग गए। वाकड़ पुलिस की टीम वारदात की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची और कर्मचारी से जानकारी हासिल करने के बाद लुटेरों की तलाश में जुट गई। बीते दिन तलेगांव एमआईडीसी थाने की सीमा में आंबी के पास पिस्तौल से धमकाकर पेट्रोल पंप कर्मियों से तीन लाख 70 हजार रुपए की कैश लूटे जाने की घटना सामने आई थी। अब तक इस मामले में कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। लगातार दूसरे दिन हुई दूसरी वारदात से शहर में दहशत का माहौल व्याप्त है।
पुणे के ‘इस’ प्रशिद्ध अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही ने ली एक की जान