वैक्सीन की कमी की वजह से ठाकरे सरकार ने लिया ‘यह’ महत्वपूर्ण निर्णय, कल से अमलबाजी

मुंबई : देश भर में कल यानी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन करने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया है। इसी फैसले के बाद राज्य में 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। हालांकि राज्य में वैक्सीन का अभाव है। अभी 45 वर्ष से अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन करने के दौरान काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।  इसी पृष्ठभूमि पर ठाकरे सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अभी से केंद्र सरकार की ओर से मिलनेवाला वैक्सीन का स्टॉक सिर्फ सरकारी अस्पताल और वैक्सीनेधन सेंटर पर ही इस्तेमाल किया जाएगा। इस वक्सीन का स्टॉक प्राइवेट अस्पताल को नहीं दिया जाएगा। इसलिए प्राइवेट अस्प्ताल को सीधा वैक्सीन उत्पादको से ही वैक्सीन खरीदना पड़ेगा। कल से इस निर्णय की अमलबाजी की जाएगी।

देश में कल से 18 से 44 वर्ष के व्यक्ति को वैक्सीन देने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है लेकिन महाराष्ट्र के साथ ही कई राज्यों के पास वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा नहीं है। राज्य सरकार के पास कोरोना वैक्सीन का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में इसके लिए अब कदम उठाए जा रहे हैं। अब केंद्र से आने वाला वैक्सीन का स्टॉक सिर्फ सरकारी अस्पताल और वैक्सीनेशन सेंटर पर ही इस्तेमाल करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। इससे पहले केंद्र सरकार वैक्सीन उत्पादक से 100 प्रतिशत वैक्सीन खरीदती थी, उसके बाद सभी राज्यो में वैक्सीन का वितरण किया जाता था। अब केंद्र वैक्सीन उत्पादकों से सिर्फ 50 प्रतिशत स्टॉक खरीदेगी। बाकी के 50 प्रतिशत स्टॉक उत्पादक राज्य सरकार और प्राइवेट अस्पताल को बेच सकते हैं।