ड्रग्ज केस : फिल्म निर्माता फिरोज नाडियावाला की पत्नी को एनसीबी ने गिरफ्तार किया

मुंबई, 9 नवंबर फिल्म निर्माता फिरोज नाडियावाला की पत्नी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।  नशीले प्रदार्थ से संबंधित मामले में  गिरफ्तार किये जाने की जानकारी मुमबगाई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के विभागीय संचालक समीर वानखेड़े ने दी।  बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्ज प्रकरण के सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड से जुड़े लोगों के घरों में छापे मारने की शुरुआत की।

फिल्म कलाकारों के बाद एनसीबी ने कई निर्देशक और निर्माता के भी घरों में छापे मारने की जानकारी है।  शनिवार की रात कार्रवाई के वक़्त एनसीबी की टीम ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियावाला के घर से कुछ मात्रा में ड्रग्ज भी बरामद किये।  इसके बाद एनसीबी की टीम अब नाडियावाला को समंस भेजने की तैयारी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार की देर रात मुंबई में कई बॉलीवुड के निर्देशक और निर्माताओं के घर में छापा मारा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी की टीम फिल्म निर्माता फिरोज नाडियावाला के घर से 10 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. एनसीबी की तीन में नाडियावाला के तीन फ़ोन को जब्त कर लिया है। एनसीबी ने नाडियावाला के घर में जब छापा मारा वह घर में मौजूद नहीं थे।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार लोखंडवाला, मालाड, अंधेरी और नवी मुंबई में अभी भी रेड जारी है।  एनसीबी की टीम ने इस्माइल शेख नाम के ड्रग पेडलर और अन्य चार को गिरफ्तार किया है।  उनसे एनसीबी को भारी मात्रा में ड्रग्ज मिला है।
एनसीबी ने अनगिसिल्स डिमेट्रिएडेस को गिरफ्तार किया था
अभिनेता  अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला  डिमेट्रिएडेस के भाई को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से हाशिश और अल्पजोल की गोलियां जब्त की गई थी।  नशीले प्रदार्थों के व्यापारियों को गिरफ्तार करने के बाद  अनगिसिल्स डिमेट्रिएडेस के इसमें शामिल होने की जानकारी सामने आई थी।  एनसीबी दवारा इससे पहले इस मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया था।