ड्रग्स केस…मुंबई का मशहूर मुच्छड़ पानवाला  गिरफ्तार, पहले भी आ चुका है कई बार नाम  

मुंबई. ऑनलाइन टीम : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सोमवार देर रात मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला  राम कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया। तिवारी पर आरोप है कि दुकान के नाम पर वह ड्रग्स सप्लाई करते हैं। उनकी शॉप से ड्रग्स भी बरामद हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को शक है कि सजनानी और रोहिला मुच्छड़ पानवाला को ड्रग्स सप्लाई करते है।

अभी हाल ही में ड्रग केस में एक ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी से पूछताछ करने के दौरान कथित ग्राहक के रूप में मुच्छड़ पानवाले का नाम सामने आया। सजनानी देश में लगभग एक साल से अधिक समय से हैं। उन्हें बॉलिवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला संग गिरफ्तार किया गया था। मुंबई में मशहूर पान विक्रेताओं में से एक मुच्छड़ पानवाले के असली मालिक पंडितश्री श्यामाचरण तिवारी हैं, जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के तिवारीपुर से ताल्लुक रखते थे।

अब इनके चार बेटे इस दुकान को चलाते हैं, जिनमें जयशंकर तिवारी भी शामिल हैं। यह दुकान मालाबार हिल के पास कैंप्स कॉर्नर पर स्थित है। श्यामाचरण तिवारी सहित उनके बेटे और पोते भी अपनी लंबी और घनी मूंछों के चलते इलाके में जाने जाते हैं। यह दुकान करीब 45 साल पुरानी है, जहां बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज, राजनेता और बिजनसमैन पान खाने आते हैं।  इस पान दुकान की अपनी वेबसाइट भी है और ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियां दुकान को ऑर्डर देती हैं।

आरोप है कि पान में ड्रग मिलाकर दिया जाता है। वहीं बड़े-बड़े लोगों को ड्रग्स की सप्लाई की जाती है। बताते चलें कि एनसीबी ने दो दिन पहले (शनिवार) को ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी को 200 किलों मारजुआना के साथ पकड़ा था।  इस मामले में दो महिला रोहिला फर्नीचरवाला और शाइस्ता को भी बांद्रा से गिरफ्तार किया गया था।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनसे पूछताछ में ही राम कुमार तिवारी का नाम सामने आया है।