कृत्रिम पैर में छुपाकर ड्रग्स की तस्करी, पुलिस ने ‘सलमान’ को पहनाई हथकड़ी

नागपुर: नशीले पदार्थ के ट्रांसपोर्ट करने के लिए ड्रग्स कैप्सूल की तस्करी करने की घटना इससे पहले कई बार हो चुकी है। हालांकि नागपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी अपने दिव्यांग होने का फायदा उठाकर करोड़ो के नशीले पदार्थ का ट्रांस्पोर्ट करता था। नागपुर पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया। सलमान खान गिरफ्तार किए गए गए आरोपी का नाम है।

पुलिस ने आरोपी के पास से 13 लाख रुपये की कीमत के एमडी और 7 लाख 80 हजार रुपये का चरस जब्त किया है। चौंकानेवाली बात ये है कि सलमान ने इससे पहले 4 बार इस तरह से अपने कृत्रिम पैर से ड्रग्स की तस्करी की। नागपुर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने सलमान को गिरफ्तार कर ड्रग्स जब्त किया।

नशीले पदार्थ के तस्करी के खिलाफ दो दिनो दिनो से नागपुर क्राइम ब्रांच ने मुहीम चलाई है। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने लगभग 86 जगहो पर छापा मारा है। नागपुर शहर में अलग-अलग पुलिस थाने के अंतर्गत 13 कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ड्रग्स, चरस, एमडी जैसे नशीले पदार्थ का ट्रांसपोर्ट करनेवाले 20 लोगों को हथकड़ी पहनाई। पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान ट्रक के टायर, ट्यूब और छोटे पार्सल में से नशीले पदार्थ को ढूंढ निकाला। इसी दौरान पुलिस को एक कृत्रिम पैर से ड्रग्स की तस्करी करने वाले की जानकारी मिली थी।

पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर जाल बिछाया। उस समय सलमान खान नाम के ड्रग्स तस्कर पुलिस की जाल में फस गया। उसकी जांच की गई तो उसका बायां पैर आर्टीफीशियल दिखा। जब उसकी जांच की गई तो उसमे से एमडी नाम का नशीला पदार्थ मिला। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सलमान खान से पूछताछ की तो पता चला कि इससे पहले चार बार मुंबई से इसी तरह से ड्रग्स की तस्करी करने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को शक न हो इसके लिए आर्टिफिशियल पैर में छुपाकर अलग-अलग रास्ते से नागपुर आता था। इसी तरह से वह इंदौर के रास्ते तो कभी भुसावल के रास्ते से नागपुर में ड्रग्स लेकर आता था। यह जानकारी पुलिस जांच में सामने आई।