डीआरडीओ ने रूसी कंपनी के साथ किया समझौता

लखनऊ, 7 फरवरी (आईएएनएस)| रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने रूसी कंपनी रोसोबोरोन एक्सपोर्ट के साथ एक प्रौद्योगिकी विकास समझौते पर हस्ताक्षर किया है। यह समझौता शुक्रवार को डिफेंस एक्सपो 2020 में हुआ। डीआरडीओ की हाई एनर्जी मटेरियल्स रिसर्च लैबोरेटरी, (एचईएमआरएल) ने एडवांस पाइरोटेक्निक इंग्निशन सिस्टम्स के लिए रोसोबोरोन एक्सपोर्ट के साथ समझौता किया है।

एचईएमआरएल के निदेशक के.पी.एस. मूर्ति ने कहा कि इससे एनर्जेटिक मटेरियल्स और पाइरोटेक्निक टेक्नोलोजी में बढ़ोत्तरी मिलेगी, जिससे एडवांस इंग्निशन सिस्टम्स का विकास हो सकेगा।

एचईएमआरएल डीआरडीओ की लैबोरेटरी है, जो मिसाइल, रॉकेट और बंदूकों के लिए आवश्यक हाई एनर्जी मटेरियल्स को विकसित करने के लिए काम करती है।

मूर्ति ने आगे कहा, “यह तकनीक आगामी उत्पादों के लिए आर्ट सोलिड रॉकेट मोटर की स्थिति को विकसित करने और डिजाइन करने की सुविधा प्रदान करेगा।”