Dr. Sumit Saha | कैंसर को लेकर समाज में जागरूकता समय की जरूरत- डॉ. सुमित शहा

पुणे : Dr. Sumit Saha | विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के अवसर पर प्रोलाईफ कैंसर सेंटर (Prolife Cancer Center) व रिसर्च इंस्टीट्यूट (Research Institute) व औद्योगिनी परिवार की ओर से भारतीय महिलाओं मेंज कैंसर (Mainz Cancer) को लेकर जागरुकता व उपाय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुमित शहा (Dr. Sumit Saha), सनतकुमार काबुल (Sanatkumar Kabul), गिरीष इंगले (Girish Ingale), पल्लवी वागस्कर (Pallavi Vagaskar), नगरसेविका हेमलता मगर (Corporator Hemlata Magar) आदि उपस्थित थे।

 

इस मौके पर बोलते समय कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुमित शहा (Dr. Sumit Saha) ने कहा कि भारत का कैंसर (Cancer) के मामले में विश्व में तीसरा स्थान है। यह बात बहुत चिंताजनक है। इसमें पेट का कैंसर, स्तन का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, मुंह का कैंसर, गर्भाशय का कैंसर जैसे कई बीमारियां हैं। इसलिए कैंसर को लेकर लापरवाही न करें।

 

डॉ. शहा ने आगे कहा कि आवाज में बदलाव होना, गैस बनना, जैसे कोई भी लक्षण अगर आपके शरीर में 2 से 3 सप्ताह आपको परेशान करें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र में कैंसर को लेकर जागरूक होना जरूरी है। इस सेमिनार में उद्योगिनी परिवार की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उनके शंकाओं का निराकरण भी डॉ. शहा ने किया। इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सनतकुमार कबुल (Sanathkumar Kabul) ने किया और आभार पल्लवी वागस्कर (Pallavi Vagaskar) ने व्यक्त किया।

 

 

Anti Corruption Bureau (ACB) Pune | 3 हजार रुपये रिश्वत लेते  ACB की जाल में फंसा पुणे ग्रामीण पुलिस दल का कर्मचारी

Pune Yerwada Building Collapse | शास्त्रीनगर हादसा! निर्माण कार्य को ‘स्टॉप वर्क’; हादसे की जांच के लिए 10 सदस्यीय समिति गठित