डॉ. श्रीराम लागू अनंत में विलिन

पुणे : समाचार ऑनलाइन – वरिष्ठ अभिनेता डॉ. श्रीराम लागू के पार्थिव पर शुक्रवार को पुणे के वैकुंठ श्मशान भूमि में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किए गए। इस समय नाट्य तथा फिल्म क्षेत्र की हस्तियां उपस्थित थी।

बता दें कि मंगलवार की रात डॉ. लागू का उम्र के चलते निधन हो गया। उनका पार्थिव निजी अस्पताल के शवगृह में रखा गया था। शुक्रवार की सुबह उनका पार्थिव पहले उनके कर्वेनगर स्थित आवास ले जाया गया। उसके बाद  सुबह 10 बजे उनका पार्थिव बालगंधर्व रंगमंदिर परिसर मंे लाया गया। उस समय उनकी पत्नी डॉ. दीपा लागू, पुत्र डॉ. आनंद लागू, भाई विजय लागू समेत परिवार के सदस्य उपस्थित थे। राज्य सरकार की ओर से सांस्कृतिक कार्य तथा राजशिष्टाचार मंत्री सुभाष देसाई ने डॉ. लागू के पार्थिव पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रध्दांजलि दी। पुणे के सांसद गिरीष बापट, महापौर मुरलीधर मोहोल, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बाबा आढ़ाव, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे, वरिष्ठ अभिनेता अमोल पालेकर, नाना पाटेकर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, प्रगतिशील विचार आंदोलन के कार्यकर्ताएं, इसके अलावा नाट्य, फिल्म, साहित्य क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने डॉ. लागू का अंतिम दर्शन लिया।

बालगंधर्व रंगमंदिर परिसर में पुलिस ने डॉ. लागू को सलामी दी। उसके बाद श्मशान भूमि तक अंतिम यात्रा निकाली गई। श्मशान भूमि में भी पुलिस ने बंदूक से तीन गाेलियां हवा में चलाकर डॉ. लागू को मानवंदना दी। उसके बाद विद्युतदाहिनी में पार्थिव पर अंतिम संस्कार किए गए।

visit : punesamachar.com