डॉ. सालवे को मिला 25 लाख तक खर्च का अधिकार

पिंपरी : समाचार – पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के अतिरिक्त मेडिकल ऑफिसर डॉ. पवन सालवे को 25 लाख तक खरीदी करने का अधिकार दिया गया है. टेंडर आमंत्रित करने, टेंडर स्वीकारने, आपूर्ति का आदेश देने, करार पर खुद से हस्ताक्षर का अधिकार दिया जाएगा. इस संबंध में प्रस्ताव बुधवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा. डॉ. पवन सालवे के पास 28 फरवरी 2019 को के मेडिकल डिपार्टमेंट के प्रमुख का पदभार सौंपा गया. डॉ. सालवे के पास हॉस्पिटल और ओपीडी का नियंत्रण सौंपा गया है. इसके तहत डॉ. सालवे को मेडिकल डिपार्टमेंट के प्रमुख का अधिकार सौंपने की आवश्यकता थी.

इसके अनुसार डॉ. पवन सालवे 25 लाख तक की अधिकतम खर्च के तहत खरीदी करने का अधिकार दिया जाएगा. 25 लाख तक कार्यों के संदर्भ में टेंडर आमंत्रित करने, टेंडर स्वीकार करने, आपूर्ति का आदेश देने, मनपा की तरफ से करार पर हस्ताक्षर करने, कार्यालयीन खर्च के लिए कार्य का आदेश देने, बिल मंजूर करने का अधिकार दिया जाएगा. 25 लाख से अधिक की खरीदी, टेंडर आमंत्रित करने, आपूर्ति का आदेश देने के लिए मनपा आयुक्त, अतिरिक्त मनपा आयुक्त की मंजूरी आवश्यक है.

दो लाख तक की सीमा तक कार्यालयीन खर्च के लिए आवश्यक सामग्री, सलाहकार खर्च, कम्प्यूटर स्टेशनरी, कम्प्यूटर के सामान खरीदने, काम का आदेश देने, बिल मंजूर करने, कार्यालयीन इस्तेमाल के लिए 25 हजार रुपए तक स्थायी अग्रिम राशि का बिल मंजूर करने और वाहन ईंधन के लिए 50 हजार रुपए तक स्थायी अग्रिम धन का बिल मंजूर करने का अधिकार डॉ. सालवे को दिया गया है. इससे संबंधित प्रस्ताव बुधवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा.