डॉ. के व्ही पाठक को ‘हितगुज आरोग्य सन्मान पुरस्कार 2019’ से सम्मानित  

पुणे : समाचार ऑनलाइन – डॉ. के व्ही पाठक को ‘हितगुज आरोग्य सन्मान पुरस्कार 2019’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार 27 दिसंबर को जी 24 तास की ओर से दिया गया। इस दौरान मंच पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री एकनाथ शिंदे, एनसीपी वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल आदि सम्मानित लोग मौजूद थे। डॉ. के व्ही पाठक को नीलम गोरे के हाथों पुरस्कार दिया गया।

डॉ. के व्ही पाठक ने सूक्ष्म आयुर्वेदिक प्लान्ट स्टेम सेल थेरेपी से सभी को हैरान किया है। पाठक ने इस विषय पर कई रिसर्च किये है। जिसे उन्होंने अमेरिका, बैंकॉक समेत कई देशों में प्रदर्शन किये है। डॉ. पाठक का कहना है कि सूक्ष्म आयुर्वेदिक का अगर हम सही इस्तेमाल करते है तो ऐसे कई रोगों से हमे मुक्ति मिल सकती है वह रोग चाहे हमारे जन्म से ही क्यों न हो। उनसे भी निजात मिल सकता है।