जेएनयू में  प्रवेश परीक्षा के लिए कल से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, देशभर में बनाये गए हैं केंद्र 

 
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में दाखिला के लिए पहली बार कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड 14 को अपलोड हो जायंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट से छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। छात्रों की मांग के आधार पर एनटीए ने परीक्षा केंद्र आवंटित किये हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी प्रबंधन के मुताबिक, जेएनयू में दाखिले की प्रवेश परीक्षा एनटीएदवारा आयोजित की जाएगी। स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल व पीएचडी प्रोग्राम में  दाखिले के लिए 27 मई, 28 मई, 29 मई, 30 मई और 31 मई को परीक्षा होगी। इसी के तहत देशभर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

छात्रों की मांग के आधार पर परीक्षा केन्द्र आवंटित किये गए है। एनटीए की वेबसाइट  https://ntajnu.nic.in पर 14 मई को एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जायंगे। जिसके बाद विधार्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी छात्र को परीक्षा केंद्र या अन्य कोई दिक्कत आती है तो वे एनटीएप्रबंधन को [email protected] पर ईमेल या 7827980285 और 7827980286 हेल्पलाइन पर फोन करके मदद मांग सकते हैं।