पुलिस की कार्रवाई पर संदेह – विधायक योगेश टिलेकर

पुणे | समाचार ऑनलाइन

मुझे पुलिस की कार्रवाई पर संदेह है। मेरे खिलाफ फिरौती का मामला दर्ज किया गया है। इस बात की मुझे कल्पना भी नहीं है। मुझे मीडिया के जरिए पता चला है कि मेरे खिलाफ फिरौती का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुझे इस मामले में किसी तरह का नोटिस भी नहीं भेजा गया है। अगर इस मामले में एक महीने पहले शिकायत की गई थी तो पुलिस ने इस मामले में पूरी तरह से जांच करनी चाहिए। उसके बाद अपराध दर्ज करना था। मुझे पुलिस की कार्रवाई पर संदेह है। ऐसा आरोप भाजपा के विधायक योगेश टिलेकर ने लगाया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’09656cf7-cebe-11e8-97fb-1dfdd3853a2e’]

साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मैंने या मेरे किसी भी कार्यकर्ता ने फिरौती नहीं मांगी है। मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है। मेरा राजनीतिक कैरियर खराब किए जाने का यह षडयंत्र रचा गया है। मेरा राजनीति में 22 साल का सफर रहा है। मैंने जनता के लिए काफी कार्य किए हैं, कैसे मेरे राजनीतिक कैरियर पर कालिमा पोती जाए और मेरा कैरियर खराब जाए। इस पर काफी बड़ा षडयंत्र रचा गया है।

7 के बाद अब 23 रोहिंग्या भेजे जायेंगे वापस

पुणे समाचार के योगेश टिलेकर द्वारा फोन पर बात की गई एक्सक्लूजिव ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। जिसमें साफ सुनायी दे रहा है कि उन्होंने 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। ऑडियो सबूत के रुप में होने के बावजूद योगेश टिलेकर यह मानने को तैयार ही नहीं है कि उन्होंने एक रुपए की भी मांग नहीं की है। अगर ऑडियो में एक रुपए की भी मांग करते हुए मैं या मेरा भाई की आवाज सुनायी दे रही होगी तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।

[amazon_link asins=’B01951R2S2,B01DU5OJCQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f6f21b9c-cebe-11e8-bc62-23c3a2c5fed4′]

ज्ञात हो कि भाजपा विधायक के खिलाफ 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का आरोप लगाया गया है। इ विजन टेलि इन्ट्रा प्रा. लि. (मेंहदले गैरेज, एरंडवणा) नामक कंपनी के पुणे शहर के दक्षिण विभाग एरिया मैनेजर से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का आरोप लगाया गया है। जिसके खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। कंपनी की ओर से शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशन में इंटरनेट फाइबर ऑप्टिक केबल जोड़ने का काम और साथ ही निजी व्यक्ति व आईटी पार्क को कम कीमत में सेवा उपलब्ध करायी जाती है। 7 अगस्त से 7 सितंबर के दौरान कात्रज-कोंढवा रोड में शिकायतकर्ता के कंपनी के फाइबर ऑप्टिक केबल का काम चल रहा था। विधायक योगेश टिलेकर, उसका भाई चेतन टिलेकर और उनके साथीदार गणेश कामठे ने बार बार फोन कर व आमने सामने मिलकर मतदान संघ में फाइबर ऑप्टिक के काम करने के लिए वायर तोड़ने, चुराने, धमकी देना आदि तकलीफ दी जा रही थी।

[amazon_link asins=’B078BNQ313,B01M0JSAFU’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6d8264a5-cebe-11e8-85f2-893c57e9c921′]