Double Murder in Wai | दोहरे हत्याकांड से वाई तालुका फिर से सहमा, सातारा से अपहरण कर महिला की हत्या 

पाचवड़ (pachvad News), 13 अगस्त : सातारा से लापता हुई विवाहिता की हत्या (Double Murder in Wai) मामले में फरार आरोपी को भुइंज पुलिस (Bhuinj Police) ने बेलगाव से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस ने जब उससे सकती से पूछताछ की तो उसने  2019 में अपनी पत्नी की हत्या (Double Murder in Wai) करने की बात कबूल की है. इस कबूलनामे से पुलिस के साथ-साथ वाई तालुका फिर से कांप गई  है।  इस कबूलनामे के बाद सभी को  संतोष पोल हत्याकांड (santosh pol murder case) की याद ताज़ा हो गई है।  2019 में हत्या कर गायब किये गए शव की तलाश करने का पुलिस प्रयास कर रही है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नितिन आनंद राव गोले (Nitin Anand Rao Gole) है।  मनीषा नितिन गोले (Manisha Nitin Gole) (उम्र 34, नि – व्याजवाड़ी, तहसील – वाई ) और संध्या विजय शिंदे (उम्र 34, नि – कारी, तहसील – जिला – सातारा ) नामक महिला की हत्या (Murder) हुई थी।

 

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार कारी (तहसील -सातारा ) की संध्या  विजय शिंदे 31 जुलाई को रात दस बजे सातारा से लापता हो गई थी।  इसे लेकर सातारा शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी।  मंगलवार 3 अगस्त की शाम पांच बजे भुइंज पुलिस स्टेशन (Bhuinj Police Station) की सीमा में एक गन्ने के खेत में एक का शव मिला था।  मृतक की पहचान संध्या विजय शिंदे (Sandhya Vijay Shinde) के रूप में हुई थी।  मृतक का हाथ बंधा था और मुंह पर जख्म के निशान मिले थे।  सहायक पुलिस इंस्पेक्टर आशीष कांबले (Ashish Kamble) ने मामले की जांच शुरू की थी।  भुइंज पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज किया गया।  आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई थी।

कारी में बुधवार 4 अगस्त की सुबह अंतिम संस्कार होने के बाद रिश्तेदारों ने भुइंज पुलिस स्टेशन आकर संध्या शिंदे की हत्या नितिन आनंदराव गोले दवारा किये जाने का केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने नितिन को कब्जे में लेने का प्रयास शुरू किया।  लेकिन वह पकड़ा नहीं जा रहा था।  मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदिग्ध तक पहुंचने के लिए विशेष टीम रवाना की गई।  पुलिस को चकमा देकर नितिन के फरार होने की जानकारी सहायक पुलिस इंस्पेक्टर आशीष कांबले (Assistant Police Inspector Ashish Kamble) को मिली।

उन्होंने अपने सहयोगियों की मदद से बेलगांव में जाल बिछाकर मंगलवार 10 अगस्त की शाम पांच बजे उसे गिरफ्तार कर लिया।  उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने दो महिलाओं की हत्या (Murder) करने की बात कबूल की है।  संध्या शिंदे के साथ पत्नी मनीषा नितिन गोले की 1 मई 2019 में हत्या कर उनका शव वैराटगढ़ के नीचे गाड़ने  की जानकारी भुइंज पुलिस को दी।  यह जानकारी सहायक पुलिस इंस्पेक्टर आशीष कांबले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।  नितिन गोले को गुरुवार को वाई के कोर्ट में पेश किया गया था।  कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस कस्टडी (police custody) में भेज दिया है।

खुद ही पत्नी के गायब होने की शिकायत की थी

नितिन गोले ने अपनी पत्नी मनीषा की  1 मई 2019 को हत्या की थी।  इसके बाद शव को ठिकाने लगाकर खुद पत्नी के गायब होने की शिकायत वाई पुलिस स्टेशन (Wai Police Station) में की थी।

साथ ही संध्या शिंदे की गला दबा कर हत्या करने की भी बात उसने कबूल की है।  पुलिस ने शव को हासिल करने के लिए खुदाई का काम शुरू करवाया है।

 

 

Pune Crime | शरद पवार के नाम पर और एक धमकीभरा फ़ोन ; 5 करोड़ दो नहीं तो…… !

Pune Crime | पत्नी के मार से डरकर भाग रहा था पति, लोगों ने चोर समझकर कर दी धुलाई!