बिहार में डबल इंजन सरकार, इसलिए नौजवान बेरोजगार
'बेरोजगारी हटाओ यात्रा'... समस्तीपुर पहुंचने पर कहा- बिहार के सात करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाऊंगा
पटना : समाचार ऑनलाइन – बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ निकाल रहे हैं। गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचने पर यहां जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार नौजवानों को ठग रही है। बिहार हर क्षेत्र में फिसड्डी साबित हो रहा है और सरकार नौजवानों को गुलाबी तस्वीर दिखा रही है। बिहार की स्थिति बेहद खराब है। बेरोजगारी अब तक उच्च स्तर पर है और जीएसडीपी भी गिर गया है। बिहार सरकार द्वारा विकास की जो तस्वीर दिखाई जा रही है वह पूरी तरह झूठी है सरकारी नौकरियों में लाखों पद रिक्त हैं, लेकिन उसे भरा नहीं जा रहा है। हमारी लड़ाई युवाओं के लिए है ताकि उन्हें रोजगार मिले। सरकार को पास न कोई रोड मैप है और न कोई विजन।
किसानों को फसल का सही मूल्य नहीं मिल पाता है और सरकार कहती है कि बिहार में सब अच्छा है। डेथ रेट बिहार में सबसे ज्यादा है। दावा किया कि बिहार के सात करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाऊंगा। जनता के आशीर्वाद और भगवान की दया से मुझे सबकुछ मिला है। मेरे माता-पिता मुख्यमंत्री रहे हैं मैं नेता प्रतिपक्ष रहे हैं। मैं अपनी बेरोजगारी दूर करने नहीं, सात करोड़ बेरोजगारों को नौकरी दिलाने निकला हूं। बिहार के मुख्यमंत्री अपना रोजगार बचा रहे हैं। नीतीश कुमार वादा करें कि वह सात करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे तो मैं यात्रा नहीं निकालूंगा। अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो मेरी यात्रा का समर्थन करें।
Comments are closed.