गूगल नहीं, डकडकगो का इस्तेमाल करते हैं डोरसे

सैन फ्रांसिस्को : समाचार ऑनलाइन – ट्विटर के संस्थापक और सीईओ जैक डोरसे ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने गूगल का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है और इसके बदले वह डकडकगो का उपयोग करते हैं। एक ट्विटर पोस्ट में, डोरसे ने इस सर्च इंजन के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए कहा है कि उन्होंने अब इसे ही अपना डिफॉल्ट इंजन बना लिया है।

उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा, “मुझे डकडकगो पसंद है। पिछले कुछ दिनों से यही मेरा डिफाल्ट सर्च इंजन है। यह ऐप कहीं अधिक बेहतर है।”

जल्द ही डोरसे के इस ट्वीट का जवाब देते हुए डकडकगो ऐप ने कहा, “आपसे यह सुनकर बहुत अच्छा लगा जैक। आपको अपने तरफ पाने की हमें खुशी है।”

इस सर्च इंजिन को साल 2008 में लॉन्च किया गया। प्रतिस्पर्धा के मामले में यह गूगल से काफी पीछे है। जहां गूगल में प्रतिदिन 350 करोड़ से अधिक सवाल पूछे जाते हैं, वहीं डकडकगो में यह संख्या हर दिन के हिसाब से महज पांच करोड़ ही है।

visit : punesamachar.com