बच्चों को फूंक कर न खिलाएं खाना, नहीं तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – हर मां अक्सर छोटे बच्चों को खाना गर्म होने की वजह से निवाले फूंक-फूंक कर खिलाती है । लेकिन आपकी यह परवाह आपके बच्चे की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है ।

आइये जानते हैं कैसे
खाना फूंकने से आपके मुंह में मौजूद बैक्टेरिया बच्चे के खाने में पहुंच जाते हैं और जब बच्चा खाना खाता है तो उसके मुंह में भी ये बैक्टेरिया प्रवेश कर जाते हैं । अगर आपके दांतो में कैविटी है तो ये खतरा और बढ़ जाता है ।

अगर खाने  के माध्यम से मुंह में ये बैक्टेरिया पहुंच जाते हैं तो उसके मुंह में प्लाक बनना शुरू हो जाता है । इस स्थिति में बच्चे के दांत निकलने से पहले उसमें कैविटी बनने लगते हैं । बच्चे में दांत आने के बस 4 या 5 महीने के बाद ही उनमें कैविटी लगनी शुरू हो जाती है ।

बच्चों को खाना खिलाते वक़्त रखें ध्यान

* बच्चे का खाना ठंडा करने के लिए उसे पंखे के नीचे रख दें । फूंक मरने से बैक्टेरिया लगने का खतरा रहता है ।
* बच्चों को इस बात का ख्याल रखें कि चम्मच साफ हो, जूठा न हो. बच्चों को जूठा खाना और पानी देने से भी परहेज करें।
* बच्चे खाना खाते वक़्त थोड़ा खाना मुंह के आसपास भी लगा देते हैं या सलाइवा भी लगा रह जाता है । इससे बैक्टेरिया न पैदा हो इसलिए थोड़ी-थोड़ी देर में एक साफ कपड़े से बच्चे का मुंह पोछती रहें।