आयुष्मान खुराना की फिल्म के ‘कायल’ हुए डोनाल्ड ट्रंप, ट्विटर पर दी ‘यह’ प्रतिक्रिया

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘शुभमंगल ज्यादा सावधान’ को लेकर ढेरों तारीफें बटोर रहे हैं. लेकिन अब उनकी ख़ुशी दोगुनी से भी अधिक हो गई है, क्योंकि दुनिया के सबसे पॉवरफुल नेता व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिल्म की GREAT बताया है.

बता दें कि ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर टैचेल ने ट्विटर एक पोस्ट के जरिए आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ को एक बेस्ट फिल्म बताया था. उन्होंने ट्वीट किया कि, “भारत: एक नई बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी रिलीज हुई है, जिसमें गे रोमांस को दिखाया गया है. इस फिल्म के माध्यम से बुजुर्गों को समलैंगिकता के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया गया है. भारत में समलैंगिकता को वैध करार दिया जा चुका है….हु्र्रे!’

पीटर टैचेल के इस ट्वीट को पढ़ कर ट्रंप फिल्म की स्टोरी लाइन से प्रभावित हो गए और उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘Great!’.

फिर क्या था ट्रंप के इस ट्वीट के बाद फिल्म ‘शुभमंगल ज्यादा सावधान’ अब पूरी दुनिया में सुर्खियाँ बटोर रही है.

बता दें कि 21 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म आर्टिकल 377 पर आधारित है. इसमें आयुष्मान ने एक समलैंगिक या गे की भूमिका निभाई है, जो अपने पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्यार कर बैठते हैं. फिल्म में एक्टर जितेंद्र कुमार ने दूसरे समलैंगिक की भूमिका निभाई है। फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव भी अहम किरदारों में हैं.

https://www.instagram.com/p/B7h0M1eBTH8/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/B809KsJhcbk/?utm_source=ig_web_copy_link