घरेलू शेयर बाजार शुरूआती उतार-चढ़ाव के साथ नरमी का माहौल

मुम्बई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को नरमी का माहौल बना रहा। हालांकि शुरूआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट के साथ कारोबार चल रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 10.27 बजे पिछले सत्र से 50.40 अंकों (0.13 फीसदी) की गिरावट के साथ 39,144.09 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले करीब 34 अंकों की कमजोरी के साथ 39,160.23 पर खुला। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव बना रहा और ऊपरी स्तर 39,300.02 जबकि निचला स्तर 39,070.27 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,194.49 पर बंद हुआ था।

पूर्वाह्न् 10.33 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 16.00 अंकों (0.14 फीसदी) की गिरावट के साथ 11,708.10 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सूचकांक तकरीबन सपाट 11,725.80 पर खुलने के बाद 11,754 और 11,687.30 के बीच रहा।

ईरान-अमेरिका के बीच जारी तनाव से जहां कारोबारी रुझान कमजोर हुआ। वहीं, मानसून की प्रगति की रिपोर्ट से बाजार को सपोर्ट मिला है। मानसून ने इस साल करीब एक सप्ताह की देरी से दक्षिणी तट स्थित केरल में दस्तक दी लेकिन पिछले सप्ताह मानसून की अच्छी प्रगति दर्ज की गई और इसने अब तक करीब दस प्रदेशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।