डॉक्टर, वार्ड बॉय कर रहे थे रेमडेसिविर का काला बाजार! 15 इंजेक्शन के साथ डॉ लोकेश शाहु सहित 3 वार्ड बॉय गिरफ्तार

नागपुर : मौकापरस्त और भ्रष्टाचारी लोगों के लिए आपदा भी लूटने का एक अवसर बन जाता है। इसी तरह की एक घटना नागपुर में सामने आई है। नागपुर के डॉक्टर और वार्ड बॉय का एक रैकेट मिला है जो रेमडेसिविर इंजेक्शन का काला बाजार कर रहा था। पुलिस जांच में यह जानकारी सामने आई है।

पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल व उनके सहयोगियों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालो से फर्जी ग्राहक के माध्यम से संपर्क किया। इस ग्राहक को रेमडेसिविर बेचने वाले डॉ लोकेश शाहु (आशा हॉस्पिटल, कामठी), वार्ड बॉय शुभम मोहदुरे, कुणाल कोहले (स्वस्थम हॉस्पिटल, वर्धा रोड) और सुमित बागडे (दत्ता मेघे हॉस्पिटल, वानाडोंगरी) इन चारो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उनके पास से 15 इंजेक्शन भी जब्त किए।

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त निलोत्पल ने इस जांच को खुद अपने हाथो में लिया है। इससे कई चौंकानेवाली बात सामने आई है।

यह इंजेक्शन कहाँ मिलता है, इसके बारे में उनसे पूछताछ की गई। ये डॉक्टर और वार्ड बॉय हॉस्पिटल के मरीजो के लिए इंजेक्शन मंगवाते थे। हालांकि कुछ गंभीर मरीजो की इंजेक्शन के सभी कोर्स देने से पहले ही मौत हो गई। उनके पास जो इंजेक्शन बच जाते थे उसे गायब करना और बाहर ब्लैकमार्केट में बेचने की बात उन्होने कबूली। इन सब बातो को सुनने के बाद पुलिस अचम्भे में रह गई। जांच में सामने आया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालो के तार अन्य जिलो से भी जुड़े हैं।