सांगली में भ्रूण हत्या मामले में डॉक्टर गिरफ़्तार

सांगली : समाचार ऑनलाइन

सांगली के गणेशनगर में चौगुले मॅटर्निटी और सर्जिकल हॉस्पिटल में ग़ैर क़ानूनी तरीके से महिलाओं को गर्भपात करने और भ्रूण हत्या का मामला सामने आया हैं। इस मामले में पुलिस ने सांगली के सिद्धिविनायक नक्षत्र अपार्टमेंट, विश्रामबाग के रहनेवाले डॉ. विजयकुमार शामराव चौगुले (उम्र 45) और डॉ. रुपाली चौगुले को गिरफ्तार किया हैं। इस मामले में डॉ. स्वप्नील जगवीर जमदाडे फरार हैं। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अलग अलग जगहों
तैनात हो गयी है।
[amazon_link asins=’B073Q5R6VR,B07CRGDR8L’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’149f44ca-bb2b-11e8-b9e8-a9c5040f171c’]

सांगली महापालिका स्वाथ्य विभाग ने चार दिन पहले चौगुले हॉस्पिटल पर छापा मार के ग़ैर क़ानूनी तरीके से महिलाओं को गर्भपात करने और भ्रूण हत्या का मामला सामने आया हैं। इस मामले में पुलिस ने चौगुले परिवार के लोगों के साथ और डॉ. स्वप्नील जमदाडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है । हॉस्पिटल पर छापा मारने पर गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किटस् , मेडिसीन , इंजक्शन जप्त किये गए है । अभी तक के जांच से सांगली और कोल्हापूर जिला के 9 महिलाओं का जबरन गर्भपात करने का मामला सामने आया हैं।
[amazon_link asins=’B0734VLDTC,B00DRLASZ6′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’20fd0296-bb2b-11e8-b36a-1383383b1b9e’]

इस मामले में होंगी कार्रवाई

गर्भपात किये गए 9 महिलाओं के नाम और पता सामने आने पर पुलिस इन महिलाओं के तलाश में जुट चुकी हैं। इन महिलाओं को गर्भपात कब किया गया ? गर्भपात करने के पीछे क्या कारण हैं ? उनको गर्भपात करने के लिए चौगुले हॉस्पिटल में किसने भेजा ? सोनोग्राफी तपास कहा हुआ? इस सब मुद्दों पर कार्रवाई की जाने वाली हैं। इस मामले में गिरफ्तार किये गए चौगुले परिवार और हॉस्पिटल के कर्मचारी से जांच पड़ताल जारी हैं

आत्महत्या की कोशिश करनेवाली महिला का येरवडा पुलिस ने किया ह्रदय परिवर्तन