क्या आपको पता है? कोरोना से ठीक होने के बाद क्यों लगाती है भूख ज्यादा

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद लोगों को भूख ज्यादा लग रही है। दरअसल कोरोना लोगों के शरीर पर अलग-अलग तरह से असर कर रहा है।  किसी में डायबिटीज की समस्या देखने को मिल रही है तो किसी को हृदय रोग का मरीज बना रहा है। ये वायरस तो किसी में किडनी की गंभीर बीमारी हो रही है।  हेल्थ एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों की मानें तो लंबे समय तक अगर भूख बढ़ी हुई रहे तो यह डायबिटीज या फिर किसी और गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

एक रिपोर्ट की मानें तो कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद ज्यादा भूख लगना या ज्यादा खाना भी एक बीमारी ही है और ऐसे लोगों को डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर्स की मानें तो चूंकि कोरोना संक्रमण के दौरान बहुत से लोगों की स्वाद और गंध लेने की क्षमता खत्म हो जाती है। इसलिए ठीक होने के बाद जब ये दोनों समस्याएं दूर हो जाती हैं तो मरीज का दिमाग उसे ज्यादा खाने का संकेत देता है। 2-4 दिन अगर ऐसा हो तो यह सामान्य सी बात हो सकती है।

भूख बढ़ने की समस्या कोरोना के गंभीर मरीजों में नहीं बल्कि कम लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले मरीजों में देखने को मिलती है। इसका कारण ये है कि संक्रमण के दौरान तो शरीर वायरस से लड़ता है जिस वजह से संक्रमण से उबरने के बाद शरीर में कमजोरी आ जाती है और भूख भी ज्यादा लगती है।