इस नए तरीके से करें Gmail का पासवर्ड रिकवर

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन – आज के दौर में ज्यादातर लोग एक नहीं अनेक जीमेल का इस्तेमाल करते है तो ये निश्चित है कि अनेक ईमेल आईडी इस्तेमाल करने की वजह से कभी-कभी हमे पासवर्ड याद नहीं रख पाते। जिसके बाद हम परेशान हो जाते है। लेकिन अब इस समस्या से आपको निजात मिलने वाला है। पासवर्ड की समस्या जब हम अपना अकाउंट बहुत समय बाद लॉगइन करते हैं या किसी अन्य डिवाइस में लॉगइन करते हैं तब होती है। कुछ लोग थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करते हैं, जहां वह अपने सभी पासवर्ड को स्टोर करके रखते हैं। हालांकि बहुत से लोग ऐसा नहीं करते हैं। लेकिन कभी आपका जीमेल हैक हो जाए या आप पासवर्ड भूल जाएं, तो इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए।
जीमेल का पासवर्ड भूलने पर ये करे –

– सबसे पहले गीमेल के लॉगइन पेज पर जाएं और वहा ‘फॉरगॉट पासवर्ड’ पर क्लिक करें।
– आपको अपना जो भी आखिरी पासवर्ड याद हो उसे इंटर करें। यदि आपको पासवर्ड याद नहीं हो तो ‘ट्राय अनॉथर वे’ के विकल्प पर क्लिक करें।
– इसके बाद गूगल आपसे पूछेगा क्या वह आपके फोन नंबर पर वेरिफिकेशन नोटिफिकेशन भेजे, जो आपके अकाउंट से जुड़ा हुआ है।
– अगर आपका फोन आपके पास नहीं है तो गूगल आपको वेरिफिकेशन कोड दूसरे ईमेल आईडी पर भेजेगा। यदि आपके पास दूसरी ईमेल आईडी भी नहीं है तो ‘ट्राय अनॉथर वे’ पर क्लिक करें।
– गूगल आपसे वापस पूछेगा क्या कोई ऐसी ईमेल आईडी है जिस पर आपसे कॉन्टैक्ट किया जा सके। उसी आईडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजा जा सके।
– अब आप कोई एक्सेसबल आईडी डालकर वेरिफिकेशन कोड पा सकते हैं। उस कोड को गूगल के डायलॉग बॉक्स में डालें।
– इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप आसानी से गूगल अकाउंट या जीमेल में लॉगइन कर पाएंगे।
एक बार आप लॉगइन कर लें तो आप अपना पासवर्ड बदल भी सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी थर्ड पार्टी एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां इस पासवर्ड को स्टोर किया जा सके। इसके साथ ही आप क्रोम में ‘सेव पासवर्ड’ पर क्लिक कर क्रोम में पासवर्ड को सेव कर सकते हैं।