31 दिसंबर से पहले कर ले ये जरुरी काम, नहीं तो बंद हो जाएगा आपका डेबिट-क्रेडिट कार्ड्स 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – 31 दिसंबर तक अगर आपने अपने पुराने डेबिट-क्रेडिट कार्ड को नहीं बदलवाया तो आपका ये कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। बैंक मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले कार्ड बंद करने जा रही है. आरबीआई के निर्देशानुसार कार्ड रिप्लेस करने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2019 है. ग्राहकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. बैंक ने ऐसे कार्ड बनाने बंद कर दिए है इसकी जगह ईवीएम चिप कार्ड को तैयार किया गया है. सभी पुराने कार्ड्स को नए चिप कार्ड्स से बदला जाएगा।
2016 में आरबीआई ने दिया था आदेश 
आरबीआई ने 2016 में सभी बैंको को निर्देश दिया था कि ग्राहकों से साधारण मैग्नेटिक  स्ट्राइप कार्ड्स को चिप वाले कार्ड से रिप्लेस किया जाये। इसकी डेडलाइन 31 डेम्नेर 2019 दी गई थी.
पुराने कार्ड रिप्लेस कर ले 
ग्राहकों को इस बात की जानकारी दी गई है कि पुराने कार्ड को रिप्लेस कर ले. सेन्ट्रल बैंक के डाटा के अनुसार  देश में 44. 2 मिलियन एक्टिव क्रेडिट कार्ड और 958. 2 मिलियन एक्टिव डेबिट कार्ड मौजूद है.