सोशल मीडिया पर अपना कीमती समय बर्बाद न करें : के. व्यंकटेशम

पुणे : समाचार ऑनलाईन – फिलहाल इस स्पर्धा के युग में कई परिवारों में कीप मुविंग की बजाये कीप अर्निंग जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। पहले के समय में सभी लोग एक परिवार की तरह रहते थे। उस वक्त अच्छी-बुरी चीजों को समझते हुए घर के बड़े सदस्य की बात मानी जाती थी। लेकिन फिलहाल बंटे हुए परिवारिक सिस्टम में अच्छी-बुरी बातों की समझ हमें होनी आवश्यक है। विद्यार्थी सोशल मीडिया के शिकार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर हम कितना समय देते हैं यह हमें देखना होगा। अच्छे लोगों के साथ जुड़े। सोशल मीडिया पर समय देने के बजाये अच्छी पुस्तक पढ़े। ये विचार पुलिस कमिश्नर के. व्यंकटेशम ने व्यक्त किए।

किप मुविंग मुवमेंट कार्यक्रम का आयोजन
भावनात्मक स्किल को लेकर बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए लाइफस्कूल फाउंडेशन की तरफ से किप मुविंग मुवमेंट कार्यक्रम के तहत बालगंधर्व रंगमंदिर में व्याख्यानमाल का आयोजन किया गया था। इसी मौके पर पुलिस कमिश्नर के. व्यंकटेशम बोल रहे थे. इस दौरान लाइफ स्कूल के संस्थापक नरेंद्र गोईदानी ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। सहायक पुलिस आयुक्त भानुप्रताप बर्गे, जोन 1 के पुलिस उपायुक्त सुहास बावचे, व्याख्यानमाला के समन्वयक प्रशांत शाह, ज्योति गोसावी और 700 से अधिक स्वयंसेवक उपस्थित थे।

जीवन कैसे बिताना है यह चुनने का मौका मिलता है : नरेंद्र गोईदानी

नरेंद्र गोईदानी ने कहा कि हर व्यक्ति जब तक आनंद में रहता है, तब तक उसके द्वारा अच्छा काम नहीं होता है। अगर आप खुश है तो अच्छी चीजें आपके जीवन में घटेगी। अपना जीवन हमें कैसे बिताना है यह चुनने का मौका हर किसी को मिलता है। इसलिए हमें अपने लिए उचित चयन करना चाहिए। परिस्थिति को दोष देने के बजाये वह कैसे बदल सकता है उसका प्रयास करें। अपने आसपास के मित्र वर्ग में भी अच्छे का चुनाव करना चाहिए। इन सभी बातों से हमारा विकास होगा।

इस कार्यक्रम के तहत पुणे मनपा के विभिन्न स्कूलों में 3 महीने में 7 लेक्चर होते हैं। विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, ध्येयवाद, प्रेरणा निर्माण की दृष्टि से उन्हें सिखाया जाता है। इससे विद्यार्थियों में सकारात्मकता आएगी। इनमें भावनात्मक स्किल को जोड़ने का प्रयास किया जाताउ है। पिछले 18 वर्षों से 9वीं और 10वीं के विद्यार्थी पाठ्यक्रम के साथ सफल जीवन जीने के लिए आवश्यक सिद्धांत लाइफ स्कूल फाउंडेशन के किप मुविंग मुवमेंट कार्यक्रम के तहत सिख रहे हैं।