बिजली की सप्लाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले

 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – बिजली की नियमित सप्लाई करने के लिए बिजली विभाग के कर्मी हमेशा तैयार रहें व उपभोक्ताओं को नियमित सेवा प्रदान करें। यह निर्देश राज्य के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा दिया गया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर काम में लापरवाही की गई तो संबंधित अधिकारी व कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राज्यभर के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग महावितरण के राज्यभर के अधिकारियों के साथ मुंबई स्थित मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने बैठक की। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। बैठक में प्रधान ऊर्जा सचिव अरविंद सिंह, महावितरण के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक संजीवकुमार, महाराष्ट्र राज्य बिजली मंडल सूत्रधार कंपनी के संचालक विश्वास पाठक, संचालक (संचालन) दिनेशचंद्र साबू, संचालक (प्रोजेक्ट) भालचंद्र खंडाइत, संचालक (मा।सं) ब्रिगेडियर पवनकुमार गंजू आदि उपस्थित थे।

बावनकुले ने कहा कि किसी भी कारण से बिजली की सप्लाई बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसे ध्यान में लेकर विगत तीन-चार वर्षों में किए गए अच्छे काम के बल पर नियमित बिजली की सप्लाई हेतु कार्यरत रहें। वर्तमान स्थिति में अतिरिक्त बिजली उपलब्ध है। इस बीच बिजली की सप्लाई बंद होने की घटनाएं ङ्गजीरोफ पर आनी चाहिए। चीफ इंजीनियर, सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर अपने कार्य क्षेत्रों में दौरा करें व उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण करें।

अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक संजीवकुमार ने कहा कि कुछ समय के लिए भी बिजली की सप्लाई बंद होने से उपभोक्ताओं का नुकसान होता है। ऐसी जगहों पर एक महीने के अंदर जाकर मरम्मत व निगरानी करें। उन्होंने महावितरण द्वारा अमल में लाई जा रही योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया।

महावितरण के डिजिटल पेमेंट वॉलेट का लोकार्पण ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बिजली का बिल अदा करने हेतु महावितरण द्वारा डिजिटल पेमेंट वॉलेट तैयार किया गया है। इसका लोकार्पण ऊर्जा मंत्री बावनकुले के हाथों प्रकाशगढ़ स्थित मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया गया।