सिर दर्द, उल्टी को न ले हलके में, यह हो सकता है कैंसर के लक्षण

पुणे : समाचार ऑनलाइन – यु तो हम माइग्रेन में सिर दर्द और उल्टी आने को सामान्य मान लेते है, लेकिन कई बार ये कान में कैंसर होने का संकेत भी देता है। कान हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। जिसकी देखभाल करना हमारा फ़र्ज़ बनता है। आज कल कैंसर पेशेंट की संख्या दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है। चाहे वो ब्लड, स्किन या कुछ और कैंसर हो। इन दिनों कान के कैंसर के भी मरीज देखने को मिल रहे है। इसलिए आपको कान के मामले में सावधान होने की जरुरत है।

बता दें कि कान के कैंसर दो प्रकार के होते हैं। क्लोस्टीटोमा और स्कावमस सेल सार्किनोमा। यहां होने वाला कैंसर तेजी से शरीर में फैलता है।कान में भारीपन, कानों में सीटी बजना या कभी कभार ऐसा फील होना क‍ि कान से कुछ पानी न‍िकल रहा है, लोग सामान्‍य मान लेते हैं लेक‍िन ये बार-बार हो रहा हो तो इसे खतरे का संकेत समझना चाह‍िए। कान में कई बार हवा घुसने से भी दिक्‍कत होती है, लेक‍िन ये द‍िक्‍कत को समझने की जरूरत होती है। अगर आपको लगता है क‍ि लगातार कान से कम सुनाई देने या पानी बहने की द‍िक्‍कत बढ रही है तो आप उसे सामान्‍य तरीके से न लें। कैंसर होने से पहले कुछ संकेत जरूर देता है, जिसे कई बार अनदेखा कर दिया जाता है।

कान के कैंसर के कुछ शुरूआती लक्षण –
कान में तेज दर्द होना : –
अगर मुंह खोलते समय कानों में तेज दर्द हने लगे तो भी कान के कैंसर का खतरा हो सकता है। इसलिए इस संकेत को अनदेखा बिल्कुल न करें।

बार-बार इंफेक्शन होना : – अगर कान में दर्द या इंफैक्शन बार-बार हो रहा तो उसे ठीक से जांच कराएं। क्योंकि ये भी कैंसर का लक्षण होता है।

कान से पानी निकलना : – कान से पानी जैसा लिक्विड निकलना। कई बार ये अचानक से शुरू होता है। यही नहीं कई बार खून भी निकलने लगता है।

कान बंद होना : – कान में हवा या पानी जाने पर जैसे बंदहोने जैसाअहसास होता है वैसा कभी भी और लगातार महसूस होना खतरे का संकेत हो सकता है।

माइग्रेन : – इसके साथ ही कान दर्द के साथ सिर दर्द और उल्टी आए तो इसे माइग्रेन का ही लक्षण न मानें। इसकी पूरी जांच कराएं।

कान में खुजली : – वैसे तो कान में खुजली होना सामान्य बात है लेककिन अगर खुजली लगातार कई दिन तक हो या रुकने का नाम न ले तो डॉक्टर से जांच जरूर कराएं।

डैमेज ईयरड्रम : – ईयरड्रम डैमेज हो तो डॉक्टर को जरूर दिखा लें क्योंकि ये दिक्कत कई बार कैंसर का कारण भी हो सकती है।