पहले तीन मिनट भी बोल न पाए; अब किया प्रधानमंत्री का अनादर

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – मावल से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार अपने भाषण को लेकर फिर चर्चा के घेरे में आ गए हैं। अपने पहले भाषण में वे तीन मिनट भी ठीक ठाक बोल नहीं पाए थे। तब तीन मिनट भी नहीं टिक सके वो संसद में क्या प्रतिनिधित्व कर पाएंगे? ऐसे सवालों से उनकी खिल्ली उड़ाई गई। अपने आप मे सुधार लाते हुए पार्थ ने भाषण कला तो आत्मसात कर ली मगर बिना कोई चिट पढ़े दिए गए अपने दूसरे भाषण को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कुछ ऐसा बोल गए कि उनकी किरकिरी होने लगी और विरोधी पार्टियों ने उनसे माफी की मांग की है।
बीती रात पार्थ पवार प्रचार के सिलसिले में निगड़ी प्राधिकरण के पाटीदार भवन पहुंचे थे। यहां पूर्व उपमहापौर राजू मिसाल की अगुवाई में आयोजित बैठक को संबोधित करने के दौरान पार्थ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एकतरफा उल्लेख कर दिया। बड़बोलेपन के चक्कर में उन्होंने कहा कि वो एक मोदी पूरे गुजरात को देशभर घूम सकता है तो हम अपने पिंपरी चिंचवड को पूरे महाराष्ट्र भर में क्यों पेश नहीं कर पाए। बस यहीं उन्होंने चूक कर दी और उनके इस भाषण का वीडियो चारों तरफ वायरल हो गया। इस भाषण का वीडियो वायरल होते ही पार्थ फिर चर्चा और विवादों में घिर गए हैं। शिवसेना और दूसरी पार्टियों ने उनसे देश की माफी मांगने को कहा है।
क्या कहना था पार्थ का
प्राधिकरण के अपने भाषण में पार्थ पवार ने कहा कि, आज मेरा एक दोस्त मेरे साथ पिंपरी चिंचवड शहर में घूम रहा था। उसने मुझसे कहा कि यार हम निश्चित कहाँ आये हैं? इतना काम और विकास राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने किया है तो उसे लोगों के समक्ष प्रस्तुत क्यों नहीं कर पाए? इस विकास को तो न केवल पिंपरी चिंचवड बल्कि पूरे महाराष्ट्र भर में पेश किया जाना चाहिए था। यही धागा पकड़ते हुए पार्थ ने कहा कि, वो एक मोदी पूरे गुजरात को देशभर घूम सकता है तो हम अपने पिंपरी चिंचवड को पूरे महाराष्ट्र भर में क्यों पेश नहीं कर पाए। पार्थ के भाषण का यह वीडियो भी चारों तरफ वायरल हो गया है जिसकी आज दिनभर टीवी मीडिया और सोशल मीडिया में जोरदार चर्चा रही।