एक वर्ष से पहले बच्चों को कार्टून नहीं देखने दे, WHO ने जारी किया निर्देश 

 

संयुक्त राष्ट्र : समाचार एजेंसी – छोटे बच्चों को हाथ में मोबाइल देकर कार्टून या गाने का वीडियो लगाकर उनका मनोरंजन करने वाले अभिभावक को बच्चों की आँखों में काजल लगाने की शिफारिस हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है। एक वर्ष से पहले बच्चों को टीवी, मोबाइल जैसे किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन देखने से रोकने का स्पष्ट सुझाव संगठन ने दिया है। इसके अलावा एक से पांच वर्ष की उम्र में बच्चों को दिन में एक घंटे से ज्यादा समय तक टीवी और मोबाइल देखने से मना किया गया है।

Related image

वैश्विक स्तर पर फ़िलहाल 6% यानी 4 करोड़ बच्चे इसके शिकार है। इनमे अधिकतर अफ्रीका और एशिया के है। बच्चो के शारारिक विकास और बौद्धिक विकास के लिए पहले  पांच वर्ष के महत्व को देखते हुए इस महत्वपूर्ण अवधि में शारारिक विकास जरुरी है। इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पहली बार इस तरह का गॉइडलाइन जारी किया
है।
Image result for baby below one year watching mobile

विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों के अनुसार पांच वर्ष से पहले बच्चों का स्क्रीन टाइम कम से कम हो , गाड़ी या कुर्शी पर बैठने की अवधि सीमित हो, उन्हें पर्याप्त नींद और शांति मिले और खेलने के लिए अधिक समय मिले।