एनसीपी पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को छोडेंगे नहीं  रूपाली चाकणकर 

पुुुणे : समाचार ऑनलाईन – एनसीपी के नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज तो कराया ही जाएगा, साथ ही एनसीपी कार्यकर्ता संबंधित व्यक्ति के घर जाकर भी पूछताछ करेंगे। यह चेतावनी एनसीपी महिला विंग की शहराध्यक्षा रूपाली चाकणकर ने दी है।
फेसबुक पर सांसद सुप्रिया सुले के विषय में आपत्तिजनक कमेंट करने वाले सोलापुर जिले के चावरे गांव निवासी युवक की राष्ट्रवादी युवक एवं विद्यार्थी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात पिटाई की। फेसबुक पर एक न्यूज चैनल द्वारा सांसद सुप्रिया सुले के बयान ङ्गहमें ईवीएम नहीं चाहिएफ को लेकर पोस्ट डाली गई थी। इस पोस्ट पर एक युवक द्वारा कमेंट बॉक्स में सांसद सुप्रिया सुले के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। एनसीपी के आईटी सेल ने कमेंट करने वाले युवक की तलाश की तथा उसके गांव जाकर उसकी पिटाई की। कार्यकर्ताओं ने उस युवक को सार्वजनिक रूप से क्षमा-याचना के लिए भी बाध्य किया।
रूपाली चाकणकर ने उक्त युवक के खिलाफ सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। उसके साथ उन्होंने फेसबुक पर अपना वीडियो भी अपलोड किया है। वीडियो में उन्होंने चेतावनी दी है कि ङ्गभविष्य में शरद पवार, अजीत पवार, सुप्रिया सुले, धनंजय मुंडे सहित पार्टी के किसी भी नेता के विषय में अश्लील व आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ केस तो दर्ज कराया ही जाएगा, साथ ही एनसीपी के कार्यकर्ता उसके घर जाकर भी उसकी ङ्गखबरफ लेंगे। सोशल मीडिया पर किसी के विषय में निचले स्तर पर कमेंट करना गलत है, मगर ऐसा करने वालेे लोगों पर कानूनी कार्रवाई तक सीमित न रहते हुए उनके घर जाकर ङ्गविशेष शैलीफ में बातचीत करने में राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ता ज्यादा उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।