सावन के महीने में भूलकर भी न करें ये काम, शिवजी हो जाएंगे क्रोधित 

नई दिल्ली, 17 जुलाई  : हिंदू धर्म में सावन के महीने को बेहद खास माना जाता है। इस पूरे महीने में लोग कई तरह के व्रत रखकर, नियमों का पालन करके शिव जी को खुश करने का प्रयास करते हैं। साफ-सफाई से लेकर पूजा-पाठ के मामले में इस महीने को सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है। रहन-सहन में भोजन को खास स्थान दिया गया है इसलिए इसके बारें में इस महीने के मद्देनजर बातें जाननी बहुत जरुरी है।

सावन के महीने में पत्तेदार सब्जियां खाने की मनाही होती है, क्योंकि इस महीने में हरे पत्तेदार सब्जियां वात को बढ़ाती है, इसलिए इन्हें खाने से बचना चाहिए। वैज्ञानिक कारण की बात करे तो सावन का महीना बारिश का होता है और पत्तेदार सब्जियों में कीड़े मिलते हैं इसलिए इनके सेवन से लोगों को बचने के लिए कहा जाता है।

इस महीने में बैंगन खाने से भी मना किया जाता है। बैंगन को अशुद्ध सब्जी माना जाता है जिसकी वजह से इसे खाने की मनाही होती है। इस महीने में कढ़ी खाने की भी मनाही रहती है। क्योंकि कढ़ी में प्याज और दूध से बने घी का इस्तेमाल होता है। इस महीने में मांस, मछली के सेवन की सख्त मनाही रहती है। इसी तरह से लहसून, प्याज के सेवन से भी बचने के लिए कहा जाता है।