‘जो तय हुआ उसके हिसाब से करें’, शिवसेना का बस इतना ही प्रस्ताव है

मुंबई, 6 नवंबर – भाजपा की कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल  और सुधीर मुनगंटीवार ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द सरकार बनाएंगे। हमने शिवसेना को प्रस्ताव भेजा है. अब हमें शिवसेना के प्रस्ताव की प्रतीक्षा है. इस पर शिवसेना संसद संजय राऊत ने जवाब देते हुए कहा है कि गठबंधन की चर्चा के वक़्त जो तय हुआ था उसके हिसाब से काम हो, हमें दूसरे तरह का प्रस्ताव देने की जरुरत नहीं है.

भाजपा को अलग से प्रस्ताव देने की जरुरत नहीं 
शिवसेना का रुख साफ करते हुए संजय राऊत ने कहा कि, ‘ हमारा मानना है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन नहीं लगे. राष्ट्रपति शासन लगता है तो जनता का अपमान होगा। राज्य में अच्छी सरकार हो, जनता के मन का मुख्यमंत्री हो. 12 दिनों के बाद भाजपा की तरफ से कुछ सकारात्मक और सामंजस्य का निवेदन आया है. मेरा मानना है कि भाजपा को अलग से प्रस्ताव देने की जरुरत नहीं है. गठबंधन की चर्चा के वक़्त जो तय हुआ था उसके हिसाब से किया जाये, ऐसा लगता नहीं है कि अलग से प्रस्ताव देना चाहिए। जो तय हुआ है उसके मुताबिक हो, बस हमारी इतनी सी मांग है.

राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा हुई 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के वर्षा आवास पर मंगलवार को कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में राज्य की राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की गई.