अंतरिक्ष में पहली बार एक स्पेस यात्री बना DJ, उसकी धुन पर थिरके धरती के लोग, VIDEO VIRAL

समाचार ऑनलाइन – आज वैज्ञानिक अंतरिक्ष में कई असीम संभावनाओं की तलाश में हैं. कई देश वहां जीवन की तलाश में नई-नई खोज करने के लिए उपग्रह भेज रहे हैं. धरतीवासी यही जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि अंतरिक्ष में क्या-क्या नई खोंजे हो रही है. लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, उसकी कल्पना आप ने कभी नहीं की होगी. किसी ने नहीं सोचा होगा कि अंतरिक्ष में कोई DJ धुन बजाकर डांस भी कर सकता है.

ऐसा करने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री बने लूका

लेकिन यह हकीकत है. दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी अंतरिक्ष यात्री ने स्पेस में डीजेइंग की है. अब इटली के अंतरिक्ष यात्री लूका परमिटानो यह कारनामा करने वाले पहले स्पेस ट्रेवलर बन गए हैं. इस कारनामे का एक वीडियो भी जारी हुआ है, जो कि अब दुनिया भर में वायरल हो रहा है.

उनकी धुन पर थिरके धरती के लोग

इस वीडियो में दिख रहा है कि स्पेस में लूका परमिटानो के हाथों में एक टेबलेट है, जिस पर वे म्यूजिक प्ले कर रहे हैं. उनके द्वारा प्ले किए जा रहे म्यूजिक पर लोग भी थिरकते हुए नजर आ रहें हैं. इस दौरान कुछ एसी सेटिंग की गई थी, जिसके जरिए लूका परमिटानो को देखा और सुना भी जा सकता था.

दुनिया भर में देखा जा रहा है वीडियो

इस नए और अलग अनुभव के मजे ले रहे लूका परमिटानो और लोगों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस ऐतिहासिक इवेंट का वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया है.

इस दौरान परमिटानो ने कहा कि, “संगीत एक सार्वभौमिक भाषा है,  मैं एक डीजे नहीं हूं, लेकिन फिर भी ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं.”