कर्जमुक्ती योजना के पात्र किसानों को आधार प्रमाणीकरण पंजीयन रसीद वितरित 

पिंपरी। सँवाददाता – राज्य सरकार की महात्मा ज्योतिबा फुले कर्जमुक्ती योजना 2019 के तहत मावल तालुका के कान्हे, साते, मोहितेवाडी, ब्राम्हणवाडी, विनोदेवाडी ,जांभुल के 103 किसान पात्र साबित हुए हैं। इन किसानों को राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थानीय विधायक सुनील शेलके के हाथों आधार प्रमाणीकरण पंजीयन रसीद बांटी गई। उन्होंने कहा कि कर्जमुक्ति योजना के जरिये सरकार किसानों को आधार दे रही है, इसके आगे भी किसानों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी।
विधायक शेलके के हाथों कर्जमुक्ति योजना के लाभार्थी किसान मंदा रमेश गाडे, ताईबाई जालिंदर सोरटे, देवराम सखाराम गाडे को पीडीसीसी बैंक, कान्हे फाटा में रसीद बांटी गई। इस मौके पर बैंक की चेयरपर्सन उर्मिला जांभुलकर, वाइस चेअरमन बालासाहेब काकरे, सेक्रेटरी गणपत भानुसघरे,
पूर्व चेयरमैन सातकर, महादु सातकर, संजय शिंदे, लक्ष्मण आगलमे, रमेश गाडे, एकनाथ येवले, दत्ता निम्हण, चंद्रकांत सातकर, नंदाताई सातकर, बंडोबा सातकर समेत स्थानीय किसान मौजूद थे।
विधायक शेलके ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, महाराष्ट्र सरकार की कर्जमुक्ती योजना के माध्यम से अनेक किसान कर्जमुक्ती के लिए पात्र साबित हुए हैं।उनके आधार कार्ड लिंक किये गए हैं। अब जल्द ही किसानों के एकाउंट में कर्जमाफी योजना के पैसे जमा हो जाएंगे। किसानों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सरकार सदैव प्रयत्नशील रहेगी।