पुणे के ससून हॉस्पिटल में महिला के शव की अदला बदली होने से मची खलबली 

पुणे : समाचार ऑनलाइन – ससून हॉस्पिटल के शवगृह में रखा गया महिला का शव महिला का शव गलती से दूसरा परिवार लेकर चला गया. यह घटना शनिवार को सामने आई. इतना ही नहीं इस परिवार ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। जब महिला कर घर  वाले शव लेने शवगृह पहुंचे तो यह घटना सामने आई. इसके बाद मृत देह का राख परिवार को सौंप दिया गया.

शव की अदला बदली से फंसा पेच 
इस मामले में हॉस्पिटल की तरफ से जांच के आदेश दिए गए है.  मिली जानकारी के अनुसार मंदाकनी धीवर (उम्र 62 ) और विमल पारखे (उम्र 72 ) दोनों महिला की शुक्रवार को अलग अलग जगह मौत हो गई. इसके दूसरे दिन शनिवार को उसका शव ससून हॉस्पिटल के शवगृह में रखा गया. आज सुबह विमल पारखे के पुत्र उत्तम पारखे अपनी मां का शव लेने साढ़े आठ बजे हॉस्पिटल पहुंचे थे. जब उन्हें शव दिखाया गया तो उन्होंने बताया यह  शव उनकी मां का  है. इसके बाद वह शव लेकर चले गए. इसके बाद साढ़े 11 बजे मंदाकनी धीवर के घर वाले शव लेने पहुंचे। घर वालों को दिया गया शव मंदाकनी धीवर का नहीं था. उत्तम पारखे गलती से मंदाकनी धीवर का शव लेकर चले गए थे और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। यह गलती पारखे ने मान ली है लेकिन धीवर परिवार के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. अब जांच हो रही है कि इस मामले में हॉस्पिटल कर्मचारी की तो कोई गलती नहीं है.