ओवैसी विधायक के विवादित बयान, बोले- हमने कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी

हैदराबाद : समाचार ऑनलाइन – असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान के बाद अभी पार्टी के एक और विधायक ने विवादित बयान दिया है। जिसके बाद से एक बार फिर बवाल मचा गया है। दरअसल महाराष्ट्र के मालेगांव सेंट्रल से एआईएमआईएम विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि यदि हम (मुस्लिम) शांति बनाए रखना जानते हैं, तो वे यह भी जानते हैं कि इसे कैसे खत्म किया जाता है।

 

वायरल हो रहे वीडियो में मुफ्ती एक जनसभा को संबोधित करते नजर आ रहे है। इस दौरान वह कहते हैं कि ‘शहर के लोगों को पता नहीं कि गोली चलती है तो कोई एफआईआर दर्ज नहीं होती है, आदमी जख्मी होता है तो कोई एफआईआर दर्ज नहीं होती है। साहब हम भी समझते हैं कि क्या हालात हैं और किन हालातों के अंदर डिपार्टमेंट चल रहा है। अगर ऐसा होता रहा तो शहर की आवाम खामोश नहीं बैठेगी। कई लोगों ने ये बात कही है कि अम्नों-अमान हमारी वजह से है अगर शहर पर बुरा वक्त आता है तो डिपार्टमेंट से पहले हम जाकर लोगों का सामना करते हैं, लोगों से मिलते हैं।’

आगे उन्होंने कहा कि ‘हमने कोई चूड़ियां नहीं पहनी हैं, ये हमारी शराफत है कि हम आज तक खामोश हैं। शहर के अंदर के अंदर इस तरह की गुंडागर्दी चल रही है।’ इस्माइल ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि  ‘मैंने इसे अपने शहर के संदर्भ में कहा था। यह महाराष्ट्र या भारत से जुड़ा नहीं है।’