मुंबई: समाचार ऑनलाइन- होमी अदजानिया की अंग्रेजी मीडियम जल्द ही पर्दे पर दिखाई देगी. इसकी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसमें इमरान खान, करीना कपूर और डिंपल कपाड़िया अहम रोल में हैं.
फिल्म में अहम रोल निभा रही डिंपल को लेकर क्रिटिक राजीव मसंद ने हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा किया है. राजीव ने बताया कि डिंपल ने बगैर स्क्रिप्ट सुने ही अपने दोस्त होमी अदजानिया को फोन पर फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया था.
इसके कुछ दिन बीत जाने के बाद डिंपल ने डायरेक्टर होमी अदजानिया को अचानक अपने घर यह कह कर बुलाया कि, वह फिल्म में अंग्रेजी मीडियम में अपने कैरेक्टर के बारे में जानना चाहती हैं.
लेकिन जब होमी उनके घर पहुंचे, तो उन्होंने फिल्म के बारे में कोई बात नहीं की. बल्कि होमी के हाथ में कैमरा दे दिया और डिंपल ने खुद का स्क्रीन टेस्ट शूट करने को कहा. फिर क्या था होमी को डिंपल का स्क्रीन टेस्ट शूट करना पड़ा.
अब आपको यह भी बता दें कि डिंपल ने यह स्क्रीन टेस्ट फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए नहीं बल्कि हॉलीवुड मूवी ‘टैनेट’ के लिए करवाया था.
बता दें कि हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ‘टैनेट’ को निर्देशित कर रहे हैं. फ्फिल्म 17 जुलाई को रिलीज होगी. इसमें डिंपल हॉलीवुड एक्टर जॉन डेविड वॉशिंगटन और रोबर्ट पैटिंसन के साथ काम करती दिखाई देंगी.
https://www.instagram.com/p/B82LUy6HNNA/?utm_source=ig_web_copy_link
Comments are closed.