नागपुर के पहलवान से मुलाकात हुई क्या? ये सवाल पूछे जाने पर शरद पवार ने दिया ये जबाव…..

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – राष्ट्रवादी के मुखिया शरद पवार ने विदर्भ दौरा करके बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया है और इस संबंध में प्रेस कॉन्फे्रंस कर जानकारी दी है. इस मौके पर उनसे एक पत्रकार ने सवाल किया कि चुनाव के बाद क्या नागपुर के पहलवान से मुलाकात हुई क्या? इस पर हंसते हुए उन्होंने पूछा ‘अब फिर से ये क्यों पूछ रहे हैं?’

विधानसभा चुनाव के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार के बीच जमकर वाक्य युद्ध हुआ था. देवेंद्र फडणवीस ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए अपने भाषणों में कहा था कि सामने कोई पहलवान नहीं है.  इस पर पवार ने जबाव दिया था कि ऐसे लोगों के साथ कुश्ती नहीं खेलता हूं. शरद पवार के विदर्भ के दौरे से वापस आने के बाद फिर से उनसे यह सवाल किया गया तो उन्होंने राजनीतिक बयान दिया.

किसानों के मुद्दे पर शरद पवार आक्रामक
इस मौके पर शरद पवार ने बताया कि बेमौसम बारिश से किसानों का भारी नुकसान हुआ है. किसानों को उचित मुआवजा मिले इसके लिए दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से इस संबंध में मांग करने की बात उन्होंने कही.

क्या कहा शरद पवार ने
18 नवंबर को संसद का अधिवेशन शुरू होगा.
उस वक्त किसानों के मुद्दे पर एक बैठक बुलाने का प्रयास करूंगा.
फसलों के नुकसान का पंचनामा करने की हमारी मांग है.
60 से 70 फीसदी संतरा बर्बाद हो गया है.
संतरा, मोसंबी, कपास पर बारिश का बुरा परिणाम हुआ है.
संतरा की एक फसल नष्ट हो चुकी है.
कांग्रेस और राष्ट्रवादी के घोषणापत्र में कर्जमाफी का मुद्दा है.
सरकार इस पर ध्यान दें.
कई जगह यहां से गंभीर स्थिति है. किसानों का भारी नुकसान हुआ है.
उन किसानों को कर्जमाफी मिले इसका  प्रयास करुंगा

visit : punesamachar.com