क्या अन्धविश्वास के चलते बदली इन टीवी सेलेब्स ने अपने नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग!

– इस लिस्ट में अनूप सोनी से लेकर गौहर खानअनीता हसनंदानी, वाहबिज दोराबजी आदि के नाम शामिल

समाचार ऑनलाइन- छोटे पर्दे के कई एक्टर्स ने अपने नाम की स्पेलिंग बदली है। किसी ने यह फैसला अपने डूबते करियर को संभालने के लिए लिया तो किसी ने अपने बड़ो की बात का मान रखने के लिए ऐसा किया। हाल ही में सीरियल क्राइम पेट्रोल के होस्ट अनूप सोनी ने अपने नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग Anup Soni से Annup Sonii कर ली है।

बातचीत में अनूप ने बताया, “सच कहूं तो मैं बिल्कुल अंधविश्वासी नहीं हूं। लेकिन कई बार आपके घर के बड़े बुजुर्ग ऐसी बातों में यकीन रखते हैं और चाहते हैं कि आप भी उस पर विश्वास करो। हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों का भला हो। मेरी मां की इच्छा था कि मैं अपने नाम की स्पेलिंग में थोड़ा-सा बदलाव लाऊं। उनका दिल रखने के लिए मैंने इसे बदल दिया।”

अनूप सोनी

मुझे यकीन है कि जब आप कुछ अच्छा सकारात्मक सोचकर करते हैं तो वो जरूर सफल होता है। मुझे उम्मीद है कि स्पेलिंग बदलने से मेरा भी अच्छा ही होगा। मुझे मां-बाप के आशीर्वाद पर पूरा भरोसा है। हांऐसा बिलकुल भी नहीं है कि मैंने क्राइम पेट्रोल में वापसी के लिए नाम की स्पेलिंग बदली है।”

इन सेलेब्स ने भी बदली नाम की स्पेलिंग

गौहर खान

बिग बॉस 7′ की विजेता गौहर खान ने इस शो में प्रवेश करने से पहले अपने नाम में एक अतिरिक्त ‘A’ जोड़ा था। उनका यकीन है कि Gauhar Khan को Gauahar Khan करने की वजह से वो शो जीतीं और करियर में आगे बढ़ पाईं।

सुदीप साहिर

सुदीप ने अपने नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग Sudeep से Ssudeep कर ली है। वो कहते हैं, “मेरा मानना है कि अगर हम कुछ कर रहे हैं तो हमें पूरे विश्वास के साथ करना चाहिए। इसलिए जब अंकशास्त्री संजय जुमानी ने सुझाव दिया कि मुझे अपने नाम में थोड़ा बदलाव लाना चाहिए तो मैंने तुरंत उनकी बात पर अमल किया। मुझे ज्योतिष में बहुत दिलचस्पी है। वास्तव में मैंने ज्योतिष पर बहुत कुछ पढ़ा है। मैंने अभ्यास के लिए परिवार और दोस्तों की कुंडली भी पढ़ी है। मेरा नाम अब Ssudeep Sahir है।

दलजीत कौर

दलजीत ने अपने नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग में एक ज्यादा और एक की जगह का इस्तेमाल किया है। अब उनका नाम Daljeet Kaur की जगह Dalljiet Kaur है। उन्होंने बताया, “यह अंधविश्वास नहीं हैबल्कि विश्वास है। जीवन में कई बार ऐसा वक्त आता हैजब हम आध्यात्मिकता में विश्वास करने लगते हैं। मैंने अपना नाम बदलकर किसी को आहत नहीं किया है। यह मेरा नाम है और मैं इसके लिए अपना फैसला ले सकती हूं। ईमानदारी से कहूं तो नाम में थोड़ा बदलाव लाना मेरे लिए फायदेमंद साबित हुआ है। जैसे ही मैंने ऐसा कियामुझे एक शो का ऑफर मिल गया।”

नताशा हसनंदानी

अनीता ने अपने नाम से किसी वर्णमाला को जोड़ा या घटाया नहींबल्कि उन्होंने अपना पूरा नाम ही बदल दिया।  उनका असली नाम नताशा हसनंदानी है। टीवी इंडस्ट्री में प्रवेश करने से पहले उन्होंने नताशा को अनीता में बदल दिया। सूत्रों की मानें तो उनका नाम बदलने के पीछे एकता कपूर की सलाह थी.

अरहान बहल

मन की आवाज-प्रतिज्ञा से लोकप्रियता पाने वाले अरहान ने अपने नाम में परिवर्तन करने के बजाय अपने उपनाम में एक वर्णमाला ‘I’ जोड़ लिया। वह अब अपना नाम Arhaan Behl की जगहArhaan Behll लिखते हैं।

वाहबिज दोराबजी

प्यार की एक कहानी’ फेम अभिनेत्री वाहबिज ने अभिनय जगत में किस्मत आजमाने के लिए अपने नाम से  एक अतिरिक्त ‘B’ हटाने का फैसला किया। एक्टिंग वर्ल्ड में आने से पहले वो अपना नाम Vahbbiz Dorabjee लिखती थीं। लेकिन बाद में यह Vahbiz Dorabjee हो गया।

स्वप्निल जोशी

लोकप्रिय मराठी फिल्म और टीवी स्टार स्वप्निल जोशी ने भी अपने नाम में एक अतिरिक्त ‘w’ जोड़ा है। अभिनेता की मानें तो ऐसा करने के बाद उनकी फिल्में  दुनियादारीमुंबई-पुणे-मुंबई और प्यार की लव स्टोरी जैसी बैक-टू-बैक हिट हुईं। वो अंग्रेजी में अपना नाम Swapnil Joshi की जगह Swwapnil Joshi लिखते हैं।