मुंबई के ‘भारत डायमंड वीक’ में ‘गिफ्ट’ के लिए रखी गई है 5 करोड़ की डायमंड जडित लक्जरी कार

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – मुंबई में इन दिनों ‘भारत डायमंड वीक’ का आयोजन चल रहा है, जहां पर तरह-तरह के बेशकीमती हीरों की प्रदर्शनी की जाएगी. इस इवेंट की खास बात यह है कि यहाँ पर एक हीरों से जड़ित 5 करोड़ रुपये मूल्य की एक मर्सेडीज बेंज एस क्लास कार ‘गिफ्ट’ में देने के लिए रखी गई है, जिसका सोमवार को ही अनावरण किया गया है. इसके बाद से एग्जिबिशन में आने वाले हर शख्स की निगाहें इसी कार पर टिकी हुई हैं. बता दें कि इस कार पर 3.5 लाख रुपये के स्वरोवस्की क्यूबिक जिरोकोनिया डायमंड लगे हुए हैं.

इन शर्तों को पूरा करने के बाद मिल सकती है डायमंड कार

जी हाँ, किसी लकी ग्राहक को यह कार मुफ्त में गिफ्ट की जाएगी. यह जानकर उड़ गए ना होश, लेकिन यह जानकारी बिलकुल सच है. लेकिन आपको यह भी बता दें कि इसे गिफ्ट में जितने के लिए जिन शर्तों को रखा गया है, उन्हें पूरा कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. क्योंकि 5 करोड़ रुपये की कार जीतने के लिए आपको उसके कम से कम 10 गुना कीमत के हीरे खरीदने होंगे, यानी उसे 50 करोड़ रुपये के पॉलिश्ड डायमंड खरीदने होंगे.

ग्राहक न मिलने पर कर दी जाएगी नीलाम

लक्ष्मी डायमंड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक गजेरा ने भी इस जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि, ‘यह कार किसी भी ऐसे अंतरराष्ट्रीय ग्राहक को मिल सकती है, कम से कम 50 करोड़ रुपये के हीरे खरीदेगा. अगर ऐसा कोई ग्राहक नहीं मिलता है तो कार को नीलाम कर दिया जाएगा और इससे को राशि प्राप्त होगी उसे महाराष्ट्र के सीएम राहत कोष में दान कर दी जाएगी.’

14 से 16 अक्टूबर तक होगा प्रदर्शनी का आयोजन

बता दें कि इस डायमंड एक्जीबिशन का आयोजन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित भारत डायमंड बोर्स (BDB) परिसर में किया जा रहा है , जो कि 14 से 16 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें 60 से ज्यादा भारतीय हीरा कारोबारी अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए अपने पॉलिश्ड डायमंड का प्रदर्शन कर रहे हैं.

खबर यह है कि, इस प्रदर्शनी में 35 से अधिक देशों के ग्राहकों शामिल हो सकते हैं.