Dhule | MPSC परीक्षा में असफल होने पर युवक ने की आत्महत्या

धुले : Dhule | महाराष्ट्र राज्य लोकसेवा आयोग (MPSC) की परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ है। इस परीक्षा में एक अंक से चूकने वाले वाघाडी खुर्द (ता. शिंदखेड) के 28 वर्षीय युवक ने औरंगाबाद (Aurangabad) में आत्महत्या (suicide) कर ली। यह घटना (Dhule) गुरुवार को हुई। मृतक का नाम किशोर भटू जाधव है।

ग्रुप 1 के अधिकारी बनने का सपना देखनेवाले वाघाड का किशोर पिछले कुछ वर्ष से एमपीएससी की तैयारी कर रहा था। पिछले 4 साल से औरंगाबाद में तैयारी कर रहा था। इससे पहले प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से पुलिस उपनिरीक्षक पद की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। लेकिन हाइट कम होने के कारण उसे मौका नहीं मिला। हाल ही में जारी किए गए एमपीएससी परीक्षा के रिजल्ट में 1 अंक से चूक गया।

अधिकारी होने का सपना अधूरा रहने के कारण परेशान किशोर ने आत्महत्या कर ली। वह अपने पीछे मां, पिता और दो भाई का परिवार छोड़ गया।

Pune Crime | पुणे के फुरसुंगी में दर्दनाक घटना! उधार के पैसे को लेकर बदन पर पेट्रोल डालकर जलाकर दोस्त की हत्या 

Pune Crime | उधार दिए गए पैसे वापस नहीं करने से  चिढ़कर अपने दोस्त के बदन पर पेट्रोल डालकर उसे जला देने की चौंकाने वाली घटना हुई है. यह घटना फुरसुंगी (Fursungi) के पास गुरुवार को हुई।  उपचार के दौरान उसकी  मौत हो गई।  हड़पसर पुलिस (Hadapsar Police) ने हत्या (murder) का केस दर्ज (Pune Crime) किया है।  मृतक का  नाम संतोष दादाराव कागदे (उम्र 51, नि – भैरवनाथ मंदिर के पास, आंबेगांव बुद्रुक )  है।  इस मामले में  हड़पसर पुलिस ने मनोज मोहन कांदे (उम्र 28, नि – संकेत विहार, फुरसुंगी ) को गिरफ्तार (arrest) कर लिया है।