धोनी ने बताया गुस्से पर काबू करने का महामंत्र, बोले गुस्सा तो उन्हें भी आता है लेकिन…

रांची : समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक ले रखे है। धोनी को कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है। वो कैसी भी परिस्थिति हो मैदान पर हमेशा कूल दिखते हैं और काफी कम ऐसे मौके आए हैं जब उन्हें आक्रामक अंदाज में देखा गया हो। धोनी ने अपने कुल अंदाज के बारे बताते हुए कई राज खोले। उन्होंने बताया कि गुस्सा मुझे भी आता है लेकिन मैं इसे नियंत्रण कर लेता हूँ।

धोनी ने कहा कि वो भी आम इंसान की तरह से ही सोचते हैं बस वो अपने अपने नकारात्मक विचारों पर कंट्रोल करने के मामले में अन्य किसी व्यक्ति की तुलना में ज्यादा बेहतर हैं। आगे उन्होंने बताया कि मैच में जीत मिले या हार दोनों ही स्थिति में भावनाएं उनके मन पर हावी रही है। मैं भी आम इंसान हूं बस फर्क जरा सा ये है कि मैं किसी दूसरे व्यक्ति की तुलना में अपनी भावनाओं पर बेहतर तरीके से काबू रखता हूं। मुझे भी हर किसी की तरह निराशा होती है। कई बार मुझे भी काफी गुस्सा आता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ये है कि इनमें से कोई भी बात रचनात्मक नहीं होती है। उन्होंने कहा कि मैं समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करता हूं जो काफी कारगर साबित होता है।

धोनी के मुताबिक, किसी बात पर भावनात्मक होने की जगह उसके समाधान के लिए अभी क्या करना चाहिए ये ज्यादा अहम है। मैं स्थिति के मुताबिक आगे और क्या हो सकता है इसकी योजना बनाता हूं। वो अगला शख्स कौन है जिसका मैं उपयोग कर सकता हूं। मैं जब समस्या से निपटने के बारे में सोचने लगता हूं तब अपनी भावनाओं पर बेहतर तरीके से काबू कर लेता हूं।