Dheeraj Patil Suspended | सातारा के तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक धीरज पाटिल का निलंबन; मचा हड़कंप

मुंबई : Dheeraj Patil Suspended | सार्वजनिक जगह पर दुर्व्यवहार साथ ही रिश्वत प्रतिबंधक विभाग (Anti Corruption Bureau) के पास आई शिकायत जैसे गंभीर आरोप की वजह से राज्य विद्युत वितरण कंपनी (State Electricity Distribution Company) के सुरक्षा व अमलबाजी विभाग के कार्यकारी संचालक और तत्कालीन सातारा के अपर पुलिस अधीक्षक धीरज शंकरराव पाटिल (Former Addl SP Satara) पर निलंबन की कार्रवाई की गई। साथ ही उनका ट्रांसफर (Transfer) होमगार्ड विभाग (Home Guard Department) में किया गया है। धीरज पाटिल के निलंबन (Dheeraj Patil Suspended) का आदेश महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के महासचिव व्यंकटेश भट्ट (Joint Secretary Venkatesh Bhatt) ने राज्य के राज्यपाल के आदेश से निकाला है।

 

धीरज पाटिल (Dheeraj Patil Suspended) के खिलाफ इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट (Electrical Department) ने भी कई शिकायत दी है। मह्त्वपूर्ण बंदोबस्त के समय, मुख्यालय की अनुमति के बगैर घूमना, सार्वजनिक जगह पर शराब पीकर दुर्व्यवहार करना, खुद की गाड़ी पर रेड लाइट लगा कर घूमने जैसी शिकायत विभाग की ओर से की गई है। साथ ही एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के पास भी उनकी जांच लंबित है। इस मामले में लोकायुक्त (Lokayukta) के पास भी शिकायत दर्ज होने के बाद सरकार ने उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की।

 

निलंबन की कार्रवाई के बाद उनका ट्रांसफर मुंबई होमगार्ड मुख्यालय (Mumbai Home Guard Headquarters) में किया गया है। होमगार्ड के महासमादेशक की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं। महासमादेशक की पूर्व अनुमति के बिना उन्होने मुख्यालय छोड़ा तो यह दुर्व्यवहार ठहराया जाएगा, अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी, ऐसा आदेश में स्पष्ट किया गया है।

 

OBC Reservation Maharashtra | ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में बड़ी खबर! ‘इस’ वजह से सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट को किया अस्वीकृत; आरक्षण के बिना होगा मनपा चुनाव?

Pune Lady Police Suspended | पुणे की महिला पुलिस का आनन-फानन में निलंबन; गंभीर अपराध में फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग और पिंपरी के वाकड में एक के साथ मारपीट, जानें मामला