Dhaagasutra | कस्टमाइज क्लोथिंग का यूनिक अनुभव देगा ‘धागासूत्र’ पुणेवासियों की सेवा से  जुड़ा 

पुणे (Pune News) : कपड़े खरीदते वक़्त ग्राहक कई बातों का ध्यान रखते है।  कपड़े की अच्छी क्वालिटी के साथ डिजाइन ग्राहकों (Dhaagasutra) को मिलने की गारंटी नहीं होती है।  यह दिक्कत अब पुणेवासियों (Pune) को झेलनी नहीं पड़ेगी।  क्योंकि जेंट्स, लेडीज और किड्स वेअर की खरीदारी मनपसंद डिजाइन के साथ शर्टिंग, सूटिंग, डिजाइनर, ट्रेडिशनल, एथनिक वेअर, वेस्टर्न वेअर जैसी विविधतापूर्ण खरीदी का आनंद ग्राहकों को धागासूत्र (Dhaagasutra) के कस्टमाइज क्लोथिंग शोरूम (Customized Clothing Showroom) में मिलेगा।  संजीत पटवा (Sanjeet Patwa) और राज बकोरिया (Raj Bakoria) के अनूठे धागासूत्र स्टार्टअप (Dhaagasutra Startup) का लोकार्पण आज बड़े उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर अभिनेत्री सई ताम्हणकर (Sai Tamhankar), अभिनेत्री सई मांजरेकर (Sai Manjrekar), अभिनेत्री सोनल चव्हाण ( Sonal Chavan) और अभिनेता रणविजय सिंह (Rannvijay Singh) के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित थे।  धागासूत्र शोरूम  लव चौक  में शुरू हुआ है।
धागासूत्र को लेकर जानकारी देते हुए संजीत पटवा ने कहा कि धागासूत्र एक स्टार्टअप है।  राज बकोरिया और मैंने इसकी शुरुआत दो वर्ष पहले ऑनलाइन की थी. अब हमने इसका पहला शो रूम पुणे (Pune)  में शुरू किया है।

 

 

सामान्य ग्राहक अगर अपनी मांग के अनुसार कोशुम डिजाइन के कपडे लेते है तो उन्हें काफी महंगा पड़ता है।  दुकान से रेडीमेड कपडे लेने के बारे में बताया कि जैसा  है वैसे ही लेने पड़ता  है उसमें ग्राहक कोई सुधार नहीं कर पाते है।
ग्राहकों की यह दिक्कतें धागासूत्र (Dhaagasutra) में दूर होगी।  हमारे पास ग्राहकों की मांग के अनुसार डिजाइन, एम्ब्रोडरी, पेंटिंग किया, शटिंग, सूटिंग, सूट, शेरवानी, कुर्ता, लेडीज वेअर में ड्रेसेस, गाउन, लॉन्ग ड्रेसेस, ट्रेडिशनल, एथनिक वेअर, वेस्टर्न वेअर की खरीदारी कर सकते है।

 

संजीत पटवा (Sanjeet Patwa) ने कहा कि धागासूत्र एक एक्सपीरिएंस स्टोर है।  यहां ग्राहक सीधी खरीदारी करने के साथ अपॉइंटमेंट लेकर भी खरीदारी कर सकते है।

 

ऐसे ग्राहकों को हमारे डिजाइनर दो से ढाई घंटे का समय दे सकते है।  यहां पर ग्राहकों को अनुभवी कोशुम डिजाइनर से लाये गए कपड़े डिजाइन करके मिलेगा।  हमारे पास टर्किश (Turkish) और इटालियन फैब्रिक (Italian Fabric) में सब तरह की वैरायटी उपलब्ध है।  वह भी एकदम वाजिब कीमत पर।  ग्राहकों से आर्डर मिलने के बाद सात दिनों के अंदर कपड़े मिलेंगे।

 

कोविड की अवधि में हमने ऑनलाइन 500 से अधिक ग्राहकों को कस्टमाइज क्लोथिंग की सेवा उपलब्ध कराई है.

 

राज बकोरिया ने बताया कि अब इससे आगे जाकर यह हमारी पहली शो रूम पुणे (Pune) में शुरू करते हुए ख़ुशी हो रही है। यह हमारी पुणे की एकमात्र शो रूम होगी।  भविष्य में धागासूत्र का  अन्य शहरों में विस्तार करने की हमारी योजना है।

 

 

Ramdas Athawale | आयकर विभाग के छापे से अजीत पवार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा ; रामदास आठवले का बड़ा बयान