शिकायत वापस लेने के लिए डीजी ने डाला दबाव : परमबीर सिंग

मुंबई : तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ की गई शिकायत, सरकार के खिलाफ उठाए गए कदम को पीछे लेने, सरकार के खिलाफ फालतू में विवाद न करे, आपके मामले में मैं मध्यस्थता करता हूँ, ऐसा कहते हुए पुलिस महासंचालक संजय पांडे ने मुझ पर दबाव डालने की कोशिश की, ऐसा आरोप पुलिस महासंचालक (होमगार्ड) परमबीर सिंग ने सीबीआई से लिखित में शिकायत की है।

परमबीर सिंग ने अपने आरोप के समर्थन में संजय पांडे के साथ हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप सीबीआई के सामने पेश किया है। 20 मार्च 2021 को परमबीर सिंग ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर अनिल देशमुख पर 100 करोड़ वसूली करने का आरोप लगाया था। इस आरोप के आधार पर इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

एक अकेला व्यक्ति पूरे सिस्टम से नहीं लड़ सकता है। इसलिए शिकायत वापस ले लो, ऐसा पांडे ने कहा था। इस पर मेरे वकील से सलाह मशवरा किए बिना मैं कोई निर्णय नहीं ले सकता, ऐसा मैंने कहा। ऐसा न करने पर तुम्हे कई मामलो में फसाया जाएगा। कई पूछताछ का सामना करना पड़ेगा। अगर तुमने शिकायत वापस लिया तो इस मामले में तुम्हारी हर संभव मदद करुंगा। वरिष्ठ के तौर पर मेरी सलाह सुनो, अन्यथा बहुत सारी परेशानी आएगी। ऐसी सलाह पांडे ने मुझे दी थी। इस तरह की शिकायत परमबीर सिंग ने सीबीआई से की है।

मुख्यमंत्री से शिकायत

परमबीर सिंग ने ठाणे आयुक्त रहते हुए मकोका के क्राइम में फसाते हुए 3 करोड़ 45 लाख रुपये वसूलने का आरोप क्रिकेट बुकी सोनू जलान ने किया है। परमबीर सिंग की जंच कर न्याय दें, यह मांग उसने मुख्यमंत्री से की है। गृहमंत्री व पुलिस महासंचालक को इस बारे में एक निवेदन दिया गया है। वही केतन तन्ना नाम के व्यापारी ने परमबीर सिंग द्वारा 1 करोड़ 25 लाख फिरौती वसूल करने का आरोप लगाया है। सोनू जालान ने सिंग के साथ ही ठाणे फिरौती विरोधी दल के तत्कालीन अधिकारी प्रदीप शर्मा और राजेंद्र कोथमिरे पर भी आरोप किया था।