देवेंद्र, उद्धव, शरद पवार, संजय राऊत के व्हाट्सएप ग्रुप पर हुई सत्ता स्थापना की चर्चा Viral!  

समाचार ऑनलाइन- विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आए भले ही 15 दिन बीत गए हैं, लेकिन राज्य में सरकार किसकी आएगी,  इस पर से पर्दा उठाना अभी बाकि है.  महायुति के जरिए चुनाव लड़ने वाली बीजेपी-शिवसेना को बहुमत मिला, लेकिन मुख्यमंत्री पड़ को लेकर दोनों के बीच रस्साकसी शुरू हो गई है। वहीं, राज्य की विधान सभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है. यह पहली बार है जब राज्य में इस तरह की अभूतपूर्व स्थिति पैदा हुई है.

https://twitter.com/theskindoctor13/status/1192026723849605120

राज्य में दोनों पार्टियों को लेकर जहाँ घमासान मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर हास्यास्पद टिप्पणियाँ की जा रही हैं. कई मीम्स के माध्यम से सत्ता स्थापना पर टिप्पणियाँ की जा रही रही है. यही नहीं फेसबुक और ट्विटर पर भी कई अलग-अलग जोक्स वायरल हो रहे हैं. कई संगठन, राजनीतिक दल, कार्यकर्ता व्हाट्स ग्रुप के माध्यम से सत्ता की स्थापना पर अपने-अपने तर्क दे रहे हैं.

इसी तरह इन दिनों एक ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप की चैट वायरल हो रही है, जिनमें बीजेपी, शिवसेना राकांपा आदि पार्टियों के प्रमुख सत्ता बनाने की लेकर चर्चा कर रहे हैं.

इस ग्रुप में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, नेता संजय राउत, आदित्य ठाकरे, राकांपा के शरद पवार, सुप्रिया सुले, कांग्रेस के संजय निरुपम, भाजपा के पंकज मुंडे और अमित शाह भी शामिल हैं.

हास्य के मकसद से बनाए गए इस ग्रुप में ये सभी नेता वर्तमान परिस्थिति को लेकर बातें कर रहे हैं, जिसे पढने के बाद किसी की भी हंसी छूट सकती है.