सर्वदलीय विधायकों के ‘फोटोसेशन’ में नहीं पहुंचे देवेन्द्र फडणवीस! बताया ‘यह’ कारण

नागपुर: समाचार ऑनलाइन- शीतकालीन सत्र की परंपरानुसार  सभी पार्टी विधायक सदन के बाहर एकत्र होते हैं. इस बार भी सभी पार्टी विधायकों ने सदन के बाहर एक साथ जमा होकर फोटो खिंचवाई. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, अजीत पवार, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोरात और छगन भुजबल सहित अन्य दिग्गज नेता उपस्थित थे. लेकिन इस ग्रुप फोटो के दौरान विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल नदारद थे. इसके बाद इन दोनों की गैरमौजूदगी सभी के बीच चर्चा का विषय बन गई.

हालांकि, देवेंद्र फडणवीस के ऑफिस द्वारा जानकारी दी गई है कि, भाजपा की पार्टी मीटिंग के कारण वे ग्रुप फोटो सेशन में शामिल नहीं हो सकें.

हमेशा की तरह  विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान, सभी विधायकों के फोटो खींचे जाते हैं. इस समय  पहली पंक्ति में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ मंत्री बैठते हैं. जबकि अन्य विधायक नेताओं का स्थान दूसरी पंक्ति में रहता है. इसके तीसरी पंक्ति में अन्य युवा विधायक खड़े होते हैं. इस बीच, विधान परिषद में काम शुरू होने के कारण कुछ विधायक इस फोटो में शामिल नहीं हो सके.  इसलिए विधानसभा में मौजूद विधायकों की फोटो इस समय ली गई थी.

visit : punesamachar.com