कई हिट गानों के बाद भी ‘इस’ महान म्यूजिक डायरेक्टर को माना जाता है ‘बदकिस्मत’, जानें क्यों…  

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- बॉलीवुड के महान म्यूजिक डायरेक्टर खय्याम साहब का आज बर्थडे है. उनका जन्म 18 फरवरी, 1927 को पंजाब के राहोन में हुआ था. उनका पूरा नाम मोहम्मद ज़हूर खय्याम है, लेकिन उन्हें खय्याम के नाम से पुकारा जाता है.

उन्होंने ऐसे सदाबहार गीत दिए हैं, जिन्हें आज का युवावर्ग भी सुनना पसंद करता है. खय्याम ने उमराव जान, बाजार, थोड़ी स बेवफाई, रजिया सुल्तान, त्रिशूल और कभी-कभी जैसी फिल्मों के लिए धुनें दीं हैं, जो अमर हो गई हैं. इसके बावजूद एक कसक हमेशा उनके मन को कचोटती रही. उसी के बारे में आज आपको बताने जा रहे हैं.

 

 

 

जैसा कि सभी जानते हैं उनके गीत अजर-अमर हो गए है. आज भी उन्हें सुने तो खो जाते हैं. उनके म्यूजिक को लोगों ने खूब पसंद किया. लेकिन फिर भी उन्हें ‘बदकिस्मत’ माना जाता था. क्योंकि उनके गीत पॉपुलर तो होते थे, लेकिन फिर भी वे कभी सिल्वर जुबली नहीं बन पाए.

 

https://www.instagram.com/p/B8qOSAFgzng/?utm_source=ig_web_copy_link

यश चोपड़ा ने भी कही थी ये बात …

खुद खय्याम ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि,  “यश चोपड़ा अपनी एक फ़िल्म का म्यूज़िक मुझसे करवाना चाहते थे. लेकिन सभी उन्हें मेरे साथ काम करने के लिए रोक रहे थे. क्योंकि इंडस्ट्री में मुझे बदकिस्मत कहा जाता था. सभी का कहना था कि मेरा म्यूज़िक हिट तो होता है लेकिन सिल्वर जुबली नहीं करता.”

बता दें कि खय्याम का 92 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.