छात्रों को हुई परेशानी के लिए उपमुख्यमंत्री पवार ने मांगी माफी

पुणे: एमपीएससी की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ने की वजह से छात्रों को जो परेशानी हुई है, उसके लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने माफी मांगी है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने तुरंत कदम उठाते हुए एमपीएससी को सुझाव दिया। इसके अनुसार एमपीएससी ने नई समय सारिणी जारी की।

अजित पवार ने कहा कि एमपीएससी को इस मामले को सही तरीके से संभालना चहिए, लेकिन इसमे एमपीएससी कही तो कमजोर पड़ी। छात्रो को सड़क पर उतरना पड़ा ये बहुत ही दुखद है। एमपीएससी स्वायत्त संस्था है इसलिए इस विषय पर विरोधियो को राजनीति करने की जरूरत नहीं थी। सरकार कुछ तो अलग ही कर रही है, विपक्ष के इस आरोप का पवार ने खंडन किया। एमपीएससी द्वारा जारी किए गए नए समय सारिणी के अनुसार 21 मार्च के बाद होने वाली परीक्षा समय के अनुसार ही होगा। इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किए जाएंगे। महाराष्ट्र अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 27 मार्च को और 11 अप्रैल को महाराष्ट्र दुय्यम सेवा अराजपत्रित ग्रुप बी की सन्युक्त परीक्षा होगी।