Dengue infection | खड़कवासला, किरकटवाडी में डेंगू संक्रमण के मामले में भारी बढ़ोतरी

किरकटवाडी (kirkatwadi News), 18 अगस्त : बारिश के शुरू होने के बाद से खडकवासला, किरकटवाडी व नांदेड़ गांवों में डेंगू (Dengue infection) के मरीजों की सख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) में डेंगू (Dengue infection) के पांच से छह मरीज दर्ज होने के बावजूद प्रत्यक्ष रूप से प्राइवेट क्लीनिकों में डेंगू का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या काफी अधिक है. ऐसा होने के बावजूद मनपा प्रशासन (Municipal Administration) दवारा प्रतिबंधक उपायों की उपेक्षा करती नज़र आ रही है।

खडकवासला (Khadakwasla), किरकटवाडी (Kirkatwadi) व नांदेड़ गांव में ठंडी, बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ब्लड सैंपल की जांच के बाद अधिकांश मरीजों को डेंगू (Dengue) होने की जानकारी सामने आई है। परिसर के हर प्राइवेट क्लीनिक में चार से पांच डेंगू के मरीज अपना उपचार करा रहे है। सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य सेंटर (government primary health center) के पास इसे लेकर कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।

इस संबंध में खडकवासला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वंदना गवली (Dr. Vandana Gawli) ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों व आशा सेविकाओं दवारा डेंगू के मरीजों का सर्वे किया जा रहा है। जिस परिसर में मरीज मिल रहे है वहां दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है।

 

नियमित रूप धुएं और दवाइयों का छिड़काव करना आवश्यक है। समय पर उपाय नहीं किये जाने पर डेंगू का भारी विस्फोट हो सकता है। एक-एक घर में दो से तीन लोग डेंगू के मरीज है। उपचार का खर्च आम लोगों के लिए किफायती नहीं है।

– सौरभ मते, सरपंच, खडकवासला

 

डेंगू के मच्छरों की उत्पत्ति की जगह का पता लगाकर प्रशासन उसे नष्ट करे। इस मामले में लापरवाही करने वाले नागरिकों पर कार्रवाई की जाए। उपचार और प्रतिबंधक उपायों को लेकर मनपा दवारा जनजागृति करना आवश्यक है।

– अतुल कारले, नांदेड़

 

जैसे ही शिकायत मिल रही है व मरीज मिल रहे है. उन जगहों पर धुएं और दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए दो सेवकों की नियुक्ति की गई है। कर्मचारी कम होने की वजह से फ़िलहाल दिक्कत हो रही है।

हर गांव में छिड़काव के लिए कर्मचारी उपलब्ध हो गए है।

– श्याम माने, दवा छिड़काव विभाग, सिंहगढ़ रोड क्षेत्रीय कार्यालय

 

 

Police Inspector Transfer | पुणे के कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में  सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पद पर राजेंद्र मोहिते की नियुक्ति

Police Inspector Transfer | नाशिक ग्रामीण, धुले, जलगांव, नंदुरबार और अहमदनगर के 17 पुलिस इंस्पेक्टर का परिक्षेत्र में ट्रांसफर